Sanjay Singh AAP: 'मां-बाप दोनों बीमार हैं', प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संजय सिंह ने किया खुलासा

By धीरज मिश्रा | Published: April 13, 2024 12:58 PM2024-04-13T12:58:46+5:302024-04-13T13:01:02+5:30

Sanjay Singh AAP: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी में शनिवार सुबह 11 बजे प्रेस वार्ता कर नया खुलासा किया।

Sanjay Singh AAP arvind kejriwal sunita kejriwal punjab cm bhagwant mann | Sanjay Singh AAP: 'मां-बाप दोनों बीमार हैं', प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संजय सिंह ने किया खुलासा

Photo credit twitter

Highlightsसंजय सिंह ने की प्रेस वार्ता, साथा तिहाड़ प्रशासन पर निशाना संजय सिंह ने कहा, केजरीवाल के माता-पिता बीमार हैंहाल चाल बताने के लिए केजरीवाल की पत्नी को आमने-सामने मुलाकात भी नहीं करने दी जा रही है

Sanjay Singh AAP:आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी में शनिवार सुबह 11 बजे प्रेस वार्ता कर नया खुलासा किया। संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मां-बाप दोनों बीमार हैं, उनका हाल चाल बताने के लिए उनकी पत्नी को आमने-सामने मुलाकात भी नहीं करने दी जा रही। जब वह मिलने के लिए आवेदन देती हैं तो उनसे कहा जाता है कि आप किसी कमरे में उनसे नहीं मिल सकती है। संजय सिंह ने कहा कि आप इसी तिहाड़ जेल का इतिहास उठा कर देख लीजिए।

आरटीआई लगा लीजिए सैकड़ों मुलाकातें ऑफिस में बैठा कर करवाई गई हैं। लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री को अपमानित करने के लिए जंगले से मुलाकात करवाई जा रही है। जेल का प्रशासन और प्रधानमंत्री, एक नाम बताएं कि किसी मुख्यमंत्री की मुलाकात दूसरे मुख्यमंत्री से आपने जंगले से कराई हो। मैं दिल्ली का सांसद हूं और मुझे दिल्ली के सीएम से जेल में मिलने की इजाजत नहीं है।

ये क्या तमाशा बना रखा है आपने। संजय सिंह ने कहा कि पंजाब के पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के सांसद की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात टोकन देने के बाद भी रद्द कर दी जाती है। संजय सिंह ने कहा कि पंजाब के सीएम और दिल्ली के सीएम की मुलाकात भी जंगले से करवाने की बात कही गई।

गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली की कथित शराब घोटाला मामले में 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया था। कोर्ट की ओर से दो बार केजरीवाल की रिमांड भी ईडी को मिली। फिलहाल, दिल्ली की एक अदालत ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। केजरीवाल की हिरासत की अवधि सोमवार को खत्म हो रही है। देखने वाली बात होगी कि क्या केजरीवाल को राहत मिलती है या फिर हिरासत की अवधि बढ़ेगी।

Web Title: Sanjay Singh AAP arvind kejriwal sunita kejriwal punjab cm bhagwant mann

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे