संजय राउत ने कहा, "शिवसेना को केवल दो दिनों के लिए ईडी का नियंत्रण मिल जाता तो देवेंद्र फड़नवीस भी हमें वोट देते"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 12, 2022 10:16 PM2022-06-12T22:16:12+5:302022-06-12T22:16:12+5:30

शिवसेना के नवनियुक्त राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर शिवसेना के पास प्रवर्तन निदेशालय का कंट्रोल होता तो भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी शिवसेना को वोट देते।

Sanjay Raut said, "If Shiv Sena had got ED's control for only two days, Devendra Fadnavis would have voted for us too" | संजय राउत ने कहा, "शिवसेना को केवल दो दिनों के लिए ईडी का नियंत्रण मिल जाता तो देवेंद्र फड़नवीस भी हमें वोट देते"

संजय राउत ने कहा, "शिवसेना को केवल दो दिनों के लिए ईडी का नियंत्रण मिल जाता तो देवेंद्र फड़नवीस भी हमें वोट देते"

Highlightsसंजय राउत ने कहा कि शिवसेना के पास ईडी होती तो देवेंद्र फड़नवीस भी शिवसेना को ही वोट देतेसंजय राउत ने यह बात शिवसेना उम्मीदवार संजय पवार के हार के सिलसिले में कहीईडी के जरिये निर्दलीय सदस्यों पर दबाव बनाया गया कि वो भाजपा के पक्ष में मतदान करें

मुंबई:राज्यसभा चुनाव में मन माफिक जीत न दर्ज करने का मलाल साझा करते हुए शिवसेना के नवनियुक्त राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर शिवसेना के पास प्रवर्तन निदेशालय का कंट्रोल होता तो भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी शिवसेना को वोट देते।

संजय राउत ने रविवार को यह प्रतिक्रिया उस संबंध में दी जिसमें शुक्रवार को शिवसेना उम्मीदवार संजय पवार महाराष्ट्र की छठी सीट पर हार गये और यह सीट विपक्षी दल भाजपा और सत्ताधारी शिवसेना के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई का सवाल बन गई थी।

इस मामले में चुनावी रणनीतिकारों का कहना है कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फड़नवीस ने भाजपा को छठी सीट दिलाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है और उन्हीं के कारण भाजपा उम्मीदवार धनंजय महादिक ने शिवसेना के संजय पवार को हराया।

राज्यसभा चुनाव से पहले ही शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि वो ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करके निर्दलीय और छोटे दलों के विधानसभा सदस्यों पर दबाव बना रहे हैं कि वो भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करें।

उनका आरोप था कि जिन निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों ने चुनाव में शिवसेना को समर्थन देने का वादा किया था, उन्हें भयभीत करके भाजपा के पक्ष में वोट दलवाया गया है और इस तरह से भाजपा के धनंजय महादिक चुनाव जीते हैं।

संजय राउत ने शिवसेना नेता संजय पवार की बार के बारे में बात करते हुए रविवार को पत्रकारों से कहा, 'अगर शिवसेना को दो दिनों के लिए ईडी की कमान सौंपी गई तो खुद देवेंद्र फडणवीस भी हमें वोट देते। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Sanjay Raut said, "If Shiv Sena had got ED's control for only two days, Devendra Fadnavis would have voted for us too"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे