सुशांत सिंह राजपूत के पिता के बारे में बयान देकर बुरे फंसे संजय राउत, भाजपा विधायक ने भेजा कानूनी नोटिस

By एस पी सिन्हा | Published: August 12, 2020 02:21 PM2020-08-12T14:21:46+5:302020-08-12T14:23:36+5:30

शिवसेना के सांसद ने सुशांत सिह राजपूत के पिता पर दूसरी शादी करने सहित कई अन्य आरोप लगाते मीडिया में बयान दिया था. इसी मामले में उन्हें कानूनी नोटिस भेजा गया है.

Sanjay Raut, BJP MLA sent a legal notice, giving a statement about the father of Sushant Singh Rajput | सुशांत सिंह राजपूत के पिता के बारे में बयान देकर बुरे फंसे संजय राउत, भाजपा विधायक ने भेजा कानूनी नोटिस

संजय राउत (फाइल फोटो)

Highlightsविधायक नीरज सिंह बब्लू ने पहले ही चेतावनी दी थी कि संजय राउत मनगढंत और आधारहीन बयान पर खेद नहीं जताते हैं तो कार्रवाई की जाएगी.नीरज सिंह बब्लू की तरफ से संजय राउत को जो लीगल नोटिस भेजा गया है, उसमें 48 घंटे का अल्टीमेटम है.भाजपा विधायक ने नोटिस भेजकर कहा है कि खेद नहीं जताते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

पटना: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर बिहार की राजनीति गर्मा गई है. सुशांत राजपूत के चचेरे भाई और भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बब्लू शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ मानहानि का केस करने की तैयारी में जुटे हुए हैं.

नीरज कुमार सिंह बब्लू के वकील ने संजय राउत को वकालतन(कानूनी) नोटिस भेजा है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह पर की गई टिप्पणी से आहत होकर नीरज कुमार सिंह बब्लू को यह कदम उठाना पड़ा है.

दरअसल, शिवसेना के सांसद ने सुशांत के पिता पर दूसरी शादी करने सहित कई अन्य आरोप लगाते मीडिया में बयान दिया था. मुंबई से प्रकाशित शिवसेना के मुखपत्र सामना में भी संजय राउत ने लिखते हुए उनके उपर टिप्पणी की थी.

उस बात से ही आहत होकर दिवंगत अभिनेता के चचेरे भाई ने सांसद संजय राउत को वकालतन नोटिस भेजने के लिए सहरसा के वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेन्द्र कुमार झा अनीश को अधिकृत किया था. नीरज सिंह बब्लू ने पहले ही चेतावनी दी थी कि संजय राउत मनगढंत और आधारहीन बयान दे रहे हैं और इस मामले में अगर वो खेद नहीं जताते हैं तो उनका परिवार कानूनी लड़ाई लड़ेगा.

नीरज सिंह बब्लू की तरफ से संजय राउत को जो लीगल नोटिस भेजा गया है, उसमें 48 घंटे का अल्टीमेटम है. नोटिस में कहा गया है कि राउत अपने बयान को लेकर अगर खेद नहीं जताते हैं तो इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा किया जाएगा. इस मामले में नीरज सिंह बबलू के वकील अनीस झा ने कहा है कि संजय राउत को ई-मेल के माध्यम से कानूनी नोटिस भेज दिया गया है और अब उनके जवाब का इंतजार है.

अगर 48 घंटे में उन्होंने अपना बयान वापस नहीं लिया या फिर उस पर खेद नहीं जताया तो वैसी स्थिति में आगे मुकदमा किया जाएगा,वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेन्द्र कुमार झा अनीश ने भेजे वकालतन नोटिस में कहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह पर राज्यसभा सांसद संजय राउत का मीडिया और एक मुख्यपत्र में दिया गया बयान गैर जिम्मेदाराना व भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है.

केके सिंह के संबंध में दो शादी करने और उसके बाद पुत्र के अच्छे संबंध नहीं रहने के बारे में दिया गया सांसद संजय राउत का बयान सरासर गलत और भ्रामक है. सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने दूसरी शादी की ही नहीं थी. अपने बेटे को वे जान से ज्यादा चाहते थे और पत्नी की मौत के बाद पिता और उनकी चारों बेटियों ने उसे पाला था. सुशांत सिंह राजपूत एक उभरता हुआ सितारा और पितृभक्त इकलौता बेटा था.

एक बेटे और पिता के रिश्ते और केके सिंह के ऊपर दूसरी शादी करने के बेतुके बयान से विधायक नीरज कुमार बबलू सहित अन्य परिवार के सदस्यों समेत सुशांत के करोड़ों फैन्स की भावनाओं को ठेस पहुंची है. साथ ही उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को क्षति और मानसिक आघात पहुंचा है.

सांसद संजय राउत ने गैर जिम्मेदाराना बयान देकर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचने के साथ-साथ सुशांत केस के अनुसंधान को भी प्रभावित करने की कोशिश की है.

वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा है कि सांसद संजय राउत वकालतन नोटिस प्राप्ति के 48 घंटे के अंदर गैर जिम्मेदाराना वक्तव्यों के लिए क्षमा मांगें और खेद प्रकट करें. अन्यथा यह समझा जाएगा कि आपने भ्रामक एवं सत्य से परे बातों को जानबूझकर दुष्प्रचारित किया है.

ऐसे में मेरे मोवक्किल विधायक नीरज कुमार बब्लू आपके ऊपर विभिन्न सुसंगत धाराओं में वाद दाखिल करने को बाध्य होंगे और इसकी सारी जिम्मेवारी आपकी होगी.

Web Title: Sanjay Raut, BJP MLA sent a legal notice, giving a statement about the father of Sushant Singh Rajput

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे