सरकार बचाने की कोशिश की तो पवार को घर नहीं जाने दिया जाएगा, संजय राउत का दावा- भाजपा के केंद्रीय मंत्री ने दी धमकी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 24, 2022 10:14 AM2022-06-24T10:14:05+5:302022-06-24T10:30:45+5:30

महाराष्ट्र सरकार के संटक में आने के बाद  पवार ने अपनी पार्टी के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसके बाद राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल, अजीत पवार और जयंत पाटिल उद्धव का समर्थन करने के लिए पूरी ताकत से सामने आए।

sanjay raut BJP minister said if try to save MVA govt Sharad Pawar will not be allowed to go home | सरकार बचाने की कोशिश की तो पवार को घर नहीं जाने दिया जाएगा, संजय राउत का दावा- भाजपा के केंद्रीय मंत्री ने दी धमकी

सरकार बचाने की कोशिश की तो पवार को घर नहीं जाने दिया जाएगा, संजय राउत का दावा- भाजपा के केंद्रीय मंत्री ने दी धमकी

Highlightsसंजय राउत ने कहा कि एमवीए सरकार बचे या न रहे, पवार के लिए ऐसी भाषा स्वीकार्य नहीं संजय राउत लगातार दावे कर रहे हैं कि उनके संपर्क में 20 से अधिक विधायक हैं

मुंबईः महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया कि भाजपा के एक केंद्रीय मंत्री ने धमकी दी कि अगर एमवीए सरकार को बचाने के प्रयास किए गए, तो शरद पवार को घर नहीं जाने दिया जाएगा। गौरतलब है कि एमवीए के घटक दल एनसीपी के प्रमुख शरद पवारमहाराष्ट्र में उद्धव सरकार को बचाने के लिए आगे आ चुके हैं।

संजय राउत ने हालांकि भाजपा के उस मंत्री के नाम का खुलासा नहीं किया जिसने ऐसी बात कही। शिवसेना नेता ने यह बात अपने एक ट्वीट में कही। शिवसेना नेता ने ट्वीट में लिखा कि एमवीए सरकार बचे या न रहे, शरद पवार के लिए ऐसी भाषा का उपयोग स्वीकार्य नहीं है।

महाराष्ट्र सरकार के संटक में आने के बाद  पवार ने अपनी पार्टी के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसके बाद राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल, अजीत पवार और जयंत पाटिल उद्धव का समर्थन करने के लिए पूरी ताकत से सामने आए। शिवसेना ने आज दोपहर 12 बजे शिवसेना भवन, मुंबई में सीएम उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में पार्टी के जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई है।

इससे पहले राउत ने अपने एक ट्वीट में बागी विधायकों की तरफ इशारा करते हुए लिखा था कि घर के दरवाजे खुले हैं, जंगल में क्यों भटकना। संजय राउत ने कवितानुमा इस ट्वीट में लिखा, चर्चा से बाहर निकलने का रास्ता है। चर्चा हो सकती है। घर के दरवाजे खुले हैं।जंगल क्यों भटकता है? आइए गुलामी के बजाय स्वाभिमान से निर्णय लें!

उधर, शिवसेना के एक नेता शिंदे को मनाने गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। शिवसेना नेता ने एकनाथ शिंद और बाकी विधायकों को मातोश्री लौटने का आग्रह किया है। महाराष्ट्र के सतारा से शिवसेना के उप जिला प्रमुख संजय भोसले की गुवाहाटी पहुंचने की तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमे वे शिंदे के घर लौटने का आग्रह करते एक तख्ती लिए दिखाई दिए। संजय भोसले ने कहा, शिवसेना ने अपने विधायकों को बहुत कुछ दिया है। उनका कहना है कि उन्हें 'मातोश्री' लौट जाना चाहिए।

 

Web Title: sanjay raut BJP minister said if try to save MVA govt Sharad Pawar will not be allowed to go home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे