शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने की मुलाकात, संजय राउत बोले- सरकार मजबूत, विरोधी हो जाएं क्वारंटाइन

By गुणातीत ओझा | Published: May 26, 2020 11:23 AM2020-05-26T11:23:06+5:302020-05-26T11:23:06+5:30

कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र में सियासत गरमाई हुई है। श्रमिकों के लिए चली स्पेशल ट्रेनों पर राजनीति तेज हो गई। इस बीच शिवसेना और भाजपा के नेता एक दूसरे पर बयानबाजी करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

sanjay raut attacks bjp on maharashtra government | शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने की मुलाकात, संजय राउत बोले- सरकार मजबूत, विरोधी हो जाएं क्वारंटाइन

श्रमिक स्पेशल ट्रेन पर संजय राउत ने भाजपा को घेरा।

Highlightsकोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र में सियासत गरमाई हुई है। श्रमिकों के लिए चली स्पेशल ट्रेनों पर राजनीति तेज हो गई।भाजपा पर हमला करते हुए संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार पूरी तरह से मजबूत है और इसको लेकर चिंता की बात नहीं है।

मुंबई। कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र में सियासत गरमाई हुई है। श्रमिकों के लिए चली स्पेशल ट्रेनों पर राजनीति तेज हो गई। इस बीच शिवसेना और भाजपा के नेता एक दूसरे पर बयानबाजी करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इस कड़ी में शिवसेना सांसद संजय राउत भी कूद पड़े हैं। भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार पूरी तरह से मजबूत है और इसको लेकर चिंता की बात नहीं है। बता दें कि बीते दिनों महाराष्ट्र में भाजपा के नेताओं ने देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था और कोरोना से लड़ाई में फेल होने का आरोप लगाया था।

संजय राउत ने मंगलवार सुबह कई ट्वीट करते हुए लिखा कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने कल मातोश्री पर मुलाकात की। दोनों नेताओं ने एक घंटे से अधिक तक बात की, अगर कोई खबर फैला रहा है कि महाराष्ट्र की सरकार संकट में है तो उसके पेट में दर्द है। हमारी सरकार मजबूत है और चिंता की कोई बात नहीं है।

शिवसेना सांसद की ओर से लिखा गया कि विपक्षी पार्टियों ने महाराष्ट्र सरकार का बायकॉट करने का आह्वान किया है. मैं कहना चाहता हूं कि विरोधियों को क्वारटीन में जाना चाहिए। महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने के सभी प्रयासों को विफल कर दिया जाएगा। जय महाराष्ट्र!

बताते चलें कि संजय राउत केंद्र सरकार पर भी हमलावर हो चुके हैं। इससे पहले श्रमिक स्पेशल ट्रेनों पर छिड़ी सियासत में संजय राउत और रेल मंत्री पीयूष गोयल के बीच ट्विटर पर जंग जारी थी। जहां श्रमिक ट्रेनों को लेकर दोनों की ओर से दावे किए जा रहे थे। पीयूष गोयल ने बीते दिनों ट्विटर पर ही उद्धव सरकार से श्रमिकों की लिस्ट मांगी और कहा कि रेलवे ट्रेनों का बंदोबस्त कर रही है।

जवाब में संजय राउत की ओर से कहा गया कि हमने लिस्ट दी है लेकिन ट्रेन जहां जानी चाहिए वहां पर ही पहुंचनी चाहिए। गोरखपुर की ट्रेन को ओडिशा मत पहुंचा देना। इसके अलावा भी दोनों नेता लगातार सोशल मीडिया पर बयानबाजी करते नज़र आए।

Web Title: sanjay raut attacks bjp on maharashtra government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे