IRS संजय मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय की भी कमान, तीन महीने होगा कार्यकाल

By भाषा | Published: October 27, 2018 02:01 PM2018-10-27T14:01:24+5:302018-10-27T14:01:24+5:30

मिश्रा, करनाल सिंह का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल रविवार को समाप्त हो रहा है।

Sanjay Mishra appointed interim director of Enforcement Directorate(ED) | IRS संजय मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय की भी कमान, तीन महीने होगा कार्यकाल

प्रवर्तन निदेशालय

नई दिल्ली, 27 अक्टूबरः भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी संजय कुमार मिश्रा को शनिवार को अतिरिक्त प्रभार के साथ प्रवर्तन निदेशालय का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। एक शासकीय आदेश में यह जानकारी दी गई।

 आयकर कैडर के 1984 बैच के आईआरएस अधिकारी, मिश्रा को एजेंसी में प्रधान विशेष निदेशक नियुक्त किया गया है और उन्हें तीन महीने के लिए ईडी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

मिश्रा, करनाल सिंह का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल रविवार को समाप्त हो रहा है। सिंह, केन्द्र शासित प्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं जो ईडी निदेशक के रूप में करीब तीन साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।

 आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस समय दिल्ली में मुख्य आयकर आयुक्त के रूप में कार्यरत मिश्रा, केन्द्र सरकार में अतिरिक्त सचिव की सूची में शामिल नहीं थे और इसलिए उन्हें अतिरिक्त प्रभार के साथ ईडी का निदेशक बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही सूची में शामिल कर लिया जाएगा और इसके बाद वह पूरी तरह ईडी प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे। ईडी निदेशक का पद केन्द्र सरकार में अतिरिक्त सचिव रैंक के पद के बराबर होता है।

काले धन पर रोक लगाने के लिए ईडी देश में दो प्रमुख कानूनों को लागू करती है- धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) और विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा)।

Web Title: Sanjay Mishra appointed interim director of Enforcement Directorate(ED)

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे