बांदा में बालू खदान का टीला ढहा, तीन मजदूरों की मौत

By भाषा | Updated: March 5, 2021 22:02 IST2021-03-05T22:02:14+5:302021-03-05T22:02:14+5:30

Sand mound collapsed in Banda, three laborers died | बांदा में बालू खदान का टीला ढहा, तीन मजदूरों की मौत

बांदा में बालू खदान का टीला ढहा, तीन मजदूरों की मौत

बांदा (उत्तर प्रदेश), पांच मार्च बांदा जिले में पैलानी की एक बालू खदान में खनन करते समय शुक्रवार की देर शाम बालू का एक भारी टीला ढह गया, जिसमें दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गयी।

बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार देर शाम हुए हादसे में तीन मजदूरों बंटू, गजराज और रामशरण की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस तीनों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एएसपी ने बताया कि मजदूरों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है। उन्हें समझाने की कोशिश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sand mound collapsed in Banda, three laborers died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे