लाइव न्यूज़ :

किसानों की सरकार से फिर से बातचीत शुरू करने की मांग, 26 मई को 'काला दिवस' के रूप में मनाने का फैसला

By उस्मान | Updated: May 22, 2021 08:58 IST

कोरोना महामारी के चलते किसान और केंद्र की बातचीत अधूरी रह गई थी

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना महामारी के चलते किसान और केंद्र की बातचीत अधूरी रह गई थी 26 मई को 'काला दिवस' के रूप में मनाने का फैसलासंयुक्त किसान मोर्चा ने मोदी को लिखा पत्र

कोरोना वायरस महामारी के बीच संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तीन कानूनों को निरस्त करने और एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी की उनकी मांगों पर बातचीत फिर से शुरू करने की मांग की है।

लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, एसकेएम ने कहा, 'संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर किसानों के साथ बातचीत फिर से शुरू करने की मांग की है। यह पत्र किसानों के आंदोलन के कई पहलुओं और सरकार के अज्ञानी रवैये को छूता है। 

इसमें कहा गया है कि 25 मई तक सरकार से "रचनात्मक और सकारात्मक प्रतिक्रिया" नहीं मिलने पर किसान विरोध को और तेज करने की घोषणा करने के लिए विवश होंगे।

मोदी को लिखे पत्र में कहा गया है कि 'दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की सरकार के मुखिया के रूप में, किसानों के साथ एक गंभीर और ईमानदारी से बातचीत शुरू करने की जिम्मेदारी आप पर है।' 

पत्र में कहा गया है कि प्रदर्शनकारी किसान किसी को महामारी के स्वास्थ्य खतरे में नहीं डालना चाहते हैं लेकिन वो 'संघर्ष' को भी नहीं छोड़ सकते, क्योंकि यह जीवन और मृत्यु का मामला है और आने वाली पीढ़ियों का भी। 

प्रदर्शनकारी यूनियनों और सरकार के बीच अब तक 11 दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन गतिरोध जारी है क्योंकि दोनों पक्ष अपने-अपने रुख पर अड़े हुए हैं।

जनवरी में, सरकार ने कृषि कानूनों को 12-18 महीने के लिए निलंबित करने की पेशकश की थी, जिसे किसान संघों ने खारिज कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक कानूनों के कार्यान्वयन पर रोक लगा दी और गतिरोध को हल करने के लिए एक समिति का गठन किया।

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ अपने "दिल्ली चलो" मार्च के हिस्से के रूप में वाटर कैनन और पुलिस बाधाओं का सामना करने के बाद पिछले साल 26 नवंबर को बड़ी संख्या में किसान दिल्ली की सीमाओं पर पहुंचे थे।

बाद के महीनों में देश भर से बड़ी संख्या में किसान राष्ट्रीय राजधानी के आसपास टिकरी, सिंघू और गाजीपुर सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। हालांकि सरकारने कहा है कि कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा। 

किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों का विरोध शुरू करने के छह महीने बाद 26 मई को 'काला दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है।

किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि 26 मई को, हम इस विरोध के छह महीने पूरे करेंगे और यह पीएम मोदी के सरकार बनने के सात साल पूरे होने का भी दिन है। हम इसे काला दिवस के रूप में मनाएंगे। 

टॅग्स :किसान आंदोलननरेंद्र मोदीकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी