बारुदी सुरंगों की पहचान और बाड़बंदी करने वाले उपकरण का नमूना जारी
By भाषा | Updated: May 19, 2021 16:30 IST2021-05-19T16:30:49+5:302021-05-19T16:30:49+5:30

बारुदी सुरंगों की पहचान और बाड़बंदी करने वाले उपकरण का नमूना जारी
बेंगलुरु, 19 मई रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाली कंपनी बीईएमएल लिमिटेड ने बारुदी सुरंगों की पहचान और उनकी बाड़बंदी का काम तेज गति से और अर्द्ध स्वचालित तरीके से करने वाले मैकेनिकल उपकरण का पहला नमूना बुधवार को जारी किया। इस उपकरण की मदद से इस काम में मानवीय दखल की न्यूनतम जरूरत रह जाएगी।
‘मैकेनिकल माइनफिल्ड मार्किंग इक्विपमेंट एमके 2’’ का निर्माण उच्च दक्षता वाले वाहन बीईएमएल टाट्रा 6x6 पर किया गया है और इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की प्रयोगशाला पुणे स्थित रिसर्च ऐंड डेवपलमेंट एस्टेबलिशमेंट (इंजीनियर्स) से प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के माध्यम से विकसित किया गया है।
बीईएमएल की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि एमएमएमई एमके2 से भारतीय सेना को बहुत लाभ मिलेगा जो बारुदी सुरंगों की पहचान और बाड़बंदी इसकी मदद से कर सकेगी। यह उपकरण 1.2 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से यह काम करने में सक्षम है।
इसमें बताया गया कि यह उपकरण पंजाब के मैदानी क्षेत्रों में तथा राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में भी तथा हर तरह के मौसम में काम कर सकता है।
उपकरण के नमूने को डिजिटल तरीके से एवं बीईएमएल के सीएमडी एमवी राजशेखर तथा रिसर्च ऐंड डेवपलमेंट एस्टेबलिशमेंट (इंजीनियर्स) के निदेशक वीवी पार्लिकर की उपस्थिति में जारी किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।