सपा नेता के विवादित बोल, 'महिलाएं ऐसे कपड़े पहनें जो अश्लील ना हो'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 22, 2018 12:49 PM2018-05-22T12:49:07+5:302018-05-22T16:30:09+5:30

समाजवादी पार्टी के महासचिव रामशंकर विद्यार्थी ने विवादित बयान दिया है। सपा नेता ने कहा है कि महिलाओं के साथ रेप जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं क्योंकि वह अश्वलील कपड़े पहनती है।

samajwadi party ramashankar vidyarthi says that women and men should stop wearing revealing cloths | सपा नेता के विवादित बोल, 'महिलाएं ऐसे कपड़े पहनें जो अश्लील ना हो'

सपा नेता के विवादित बोल, 'महिलाएं ऐसे कपड़े पहनें जो अश्लील ना हो'

बलिया, 22 मई : महिलाओं के कपड़ों को लेकर समाजवादी पार्टी के महासचिव रामशंकर विद्यार्थी ने विवादित बयान दिया है। सपा नेता ने कहा है कि महिलाओं के साथ रेप जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं क्योंकि वह अश्वलील कपड़े पहनती है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा है कि महिलाओं को ऐसे कपड़े पहनने चाहिए, जिसमें अश्लीलता ना झलके। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ी गई ब्राजील की एक महिला, शरीर में थे कोकीन के 106 कैप्सूल

हाल ही में यूपी के बलिया में रामशंकर विद्यार्थी ने कहा कि भगवान ने महिला और पुरुष की बनावट ऐसी दी है कि उसी हिसाब से उन्हें कपड़े पहनने चाहिए। महिलाओं के  साथ रेप जैसी घटनाएं तब तक नहीं रुकेंगी जब तक महिलाओं के अश्लील कपड़ों पर रोक नहीं लगेगी। 

इस तरह की घटनाओं के लिए उन्होंने इंटरनेट को भी जिम्मेदार माना है। उन्होंने कहा कि नाबालिगों के हाथों में मोबाइल पर प्रतिबंध लगना पड़ेगा।  विद्यार्थी ने कहा कि रेप की घटनाओं को रोकने के लिए सबसे पहले अश्लीलता रोकनी पड़ेगी। साथ ही युवा लड़का लड़कियों के बीच भाई बहन के रिश्तों को बढ़ावा मिलना चाहिए। ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी सपा नेता ने महिलाओं के कपड़ों को लेकर इस तरह का विवादित बयान दिया हो।

यह भी पढ़ें : 23 साल की एक्ट्रेस के साथ गैंगरेप, डायरेक्टर सहित 4 लोगों ने मिलकर ऐसे की हैवानियत

  इससे पहले सपा नेता अबू आजमी भी महिलाओं के लिए विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर महिलाओं के पहवाने को जिम्मेदार ठहराया था। वहीं, नेता के इस बयान की चारो तरह जमकर आलोचना भी की जा रही है। फिलहाल सपा की ओर से इस तरह के विवादित बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

English summary :
Samajwadi Party minister Ramashankar Vidyarthi gave the controversial statement on the women's clothing. The SP leader said that incidents like rape are increasing with women because they wear obscene clothes. Not only that, SP minister Ramashankar Vidyarthi have also said that women should not wear such clothes, which are filthy.


Web Title: samajwadi party ramashankar vidyarthi says that women and men should stop wearing revealing cloths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे