विधायक दल और विपक्ष के नेता चुने गए अखिलेश यादव, सर्वसम्मति से पारित हुआ प्रस्ताव

By मनाली रस्तोगी | Published: March 26, 2022 01:13 PM2022-03-26T13:13:55+5:302022-03-26T13:34:44+5:30

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव को सपा विधायक दल का नेता और विपक्ष का नेता चुना गया है।

Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav elected as the Leader of of Opposition | विधायक दल और विपक्ष के नेता चुने गए अखिलेश यादव, सर्वसम्मति से पारित हुआ प्रस्ताव

विधायक दल और विपक्ष के नेता चुने गए अखिलेश यादव, सर्वसम्मति से पारित हुआ प्रस्ताव

Highlightsअखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी के विधायक दल और विधानमंडल दल का नेता चुना गयाअखिलेश यादव के नाम का प्रस्ताव समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक अवधेश सिंह ने रखा जो सर्वसम्मति से पारित हुआ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को अखिलेश यादव को सपा के विधायक दल और विधानमंडल दल का नेता चुना गया है। मिली जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक अवधेश सिंह ने अखिलेश यादव के नाम का प्रस्ताव रखा था जो सर्वसम्मति से पारित हुआ। 

समाचार एजेंसी एएनआई अनुसार, शिवपाल सिंह यादव यह कहते हुए नजर आए कि पार्टी कार्यालय से सभी विधायकों को फोन किया गया था, लेकिन उन्हें किसी का कॉल नहीं आया। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की बैठक में उनको आमंत्रित नहीं किया गया। उन्होंने दो दिनों तक इसके लिए इंतजार किया और कई कार्यक्रम भी रद्द किए थे। मगर इसके बावजूद उन्हें कोई आमंत्रण नहीं मिला। वहीं, शुक्रवार को अखिलेश यादव सीएम योगी को बधाई से ज्यादा तंज कसते हुए नजर आए थे। 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि नई सरकार को बधाई कि वो समाजवादी पार्टी के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है। शपथ सिर्फ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए। मालूम हो, सीएम योगी द्वारा अखिलेश यादव को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया था। हालांकि, यादव शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए। यही नहीं, नई सरकार जब शपथ ग्रहण कर रही थी, उसी समय सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था।

Web Title: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav elected as the Leader of of Opposition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे