सलमान खुर्शीद का प्रियंका गांधी पर बड़ा बयान, बोले- उनका गलत प्रचार हो रहा है

By भाषा | Published: May 24, 2018 09:03 PM2018-05-24T21:03:32+5:302018-05-24T21:04:03+5:30

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से ऐन पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में खुर्शीद ने ‘कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के दाग’ वाला बयान देकर पार्टी के लिए किरकिरी वाली स्थिति पैदा कर दी थी। 

Salman khurshid Priyanka gandhi congress game changer amu karnataka | सलमान खुर्शीद का प्रियंका गांधी पर बड़ा बयान, बोले- उनका गलत प्रचार हो रहा है

सलमान खुर्शीद का प्रियंका गांधी पर बड़ा बयान, बोले- उनका गलत प्रचार हो रहा है

नयी दिल्ली, 24 मई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद द्वारा प्रियंका गांधी को ‘गेमचेंजर’ करार दिए जाने के बाद पार्टी ने आज कहा कि प्रियंका अपनी पसंद की हर भूमिका को बखूबी निभाती हैं, लेकिन इसको लेकर गलत प्रचार करना ठीक नहीं है।

खुर्शीद के एक अखबार को दिए साक्षात्कार के संदर्भ में कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ वह उन भूमिकाओं को महत्वपूर्ण ढंग से निभाती हैं जो वह खुद निभाना चाहती हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि वह आप लोगों के सामने आकर बात करें या चुनाव में खड़ी हों। वह उन्हीं क्षेत्रों में काम करती हैं जिनका वह खुद चुनाव करती हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर प्रियंका जी संगठन को लेकर कुछ करती हैं तो इसको लेकर इस तरह का प्रचार करना ठीक नहीं है कि आगे ये होने वाला है और आगे वो होने वाला है।’’ 

यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी में प्रियंका की भूमिका बड़ी होने वाली है तो सिंघवी ने कहा, ‘‘जो भूमिका चुनती हैं और जिसे उपयुक्त समझती हैं उसे वह बहुत अच्छी तरह निभाती हैं। पहले भी किया है और आगे भी करती रहेंगी। यह उनकी मर्जी पर निर्भर करता है कि वह क्या भूमिका निभाना चाहती हैं, लेकिन इसको लेकर कुछ गलत प्रचार करना उचित नहीं है।’’ 

खुर्शीद ने एक हिंदी दैनिक को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘ प्रियंका अभी भी गेमचेंजर हैं। उन्होंने जिस तरह से राहुल और पार्टी को सपोर्ट किया है और जैसे काम कर रही हैं, उससे पार्टी को सपोर्ट मिलता है। पर्दे के पीछे उनका बहुत ही अहम रोल है।’’ 

हाल के समय में ऐसे कयास रहे हैं कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली पार्टी में खुर्शीद की पहले वाली स्थिति नहीं रही और इसकी वजह एएमयू में दिए उनके एक बयान को माना जा रहा है। 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से ऐन पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में खुर्शीद ने ‘कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के दाग’ वाला बयान देकर पार्टी के लिए किरकिरी वाली स्थिति पैदा कर दी थी। 

इस बयान के कुछ दिनों बाद ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘जन आक्रोश’ रैली में नसीहत देते हुए कहा था कि जब पार्टी भाजपा एवं आरएसएस के खिलाफ महत्वपूर्ण लड़ाई लड़ रही हो तो सभी नेताओं को एकजुट रहना चाहिए। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Salman khurshid Priyanka gandhi congress game changer amu karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे