सलमान खान को पांच साल की सजा, तीन घंटे में जमानत, मैं करदाता हूं, दर-दर भटक रहा हूं, मुझे न्याय नहीं मिला तो मैंने जज के चेंबर को "सील" किया 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 28, 2019 04:48 PM2019-09-28T16:48:03+5:302019-09-28T16:48:03+5:30

पुलिस प्रवक्ता हेमंत काटकर ने बताया कि दोपहर दो से ढाई बजे के बीच जब मजिस्ट्रेट एस बी पवार और अदालत के कर्मचारी भोजन के लिए बाहर निकले, उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति ने बाहर से जज के कमरे के दरवाजे पर ताला लगा दिया।

Salman Khan sentenced to five years, bail in three hours, I am a tax payer, wandering from rate to door, I did not get justice so I "sealed" the judge's chamber | सलमान खान को पांच साल की सजा, तीन घंटे में जमानत, मैं करदाता हूं, दर-दर भटक रहा हूं, मुझे न्याय नहीं मिला तो मैंने जज के चेंबर को "सील" किया 

काटकर ने कहा कि भादंसं की धारा 341 (गलत तरीके से रोककर रखना) के तहत एक मामला दर्ज किया गया।

Highlightsपुलिस ने बताया कि घटना बुधवार को वसई में एक अदालत में दोपहर के भोजन के अवकाश के दौरान हुई।मैं एक करदाता हूं। मैं इसलिए कर अदा करता हूं ताकि माननीय न्यायाधीशों को वेतन मिले।

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक अज्ञात व्यक्ति ने अदालत में एक न्यायाधीश के चेंबर को "सील" कर दिया। उसने दावा किया कि वह ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि इंसाफ के लिए उसे दर-दर भटकाया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार को वसई में एक अदालत में दोपहर के भोजन के अवकाश के दौरान हुई। पुलिस प्रवक्ता हेमंत काटकर ने बताया कि दोपहर दो से ढाई बजे के बीच जब मजिस्ट्रेट एस बी पवार और अदालत के कर्मचारी भोजन के लिए बाहर निकले, उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति ने बाहर से जज के कमरे के दरवाजे पर ताला लगा दिया।

उसने ताले पर एक कागज चिपका दिया, जिसपर लिखा था, ‘‘सत्र अदालत ने सलमान खान को पांच साल की सजा दी थी। तीन घंटे में उन्हें जमानत मिल गयी और मैं दर-दर भटक रहा हूं।’’ इसपर लिखा था, ‘‘मैं एक करदाता हूं। मैं इसलिए कर अदा करता हूं ताकि माननीय न्यायाधीशों को वेतन मिले। अगर मुझे न्याय नहीं दिया गया तो मुझे सील करने का अधिकार है। डॉ. फयाज खान के आदेश से अदालत को सील किया जाता है।’’

काटकर ने कहा कि भादंसं की धारा 341 (गलत तरीके से रोककर रखना) के तहत एक मामला दर्ज किया गया और पुलिस यह हरकत करने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है। 

Web Title: Salman Khan sentenced to five years, bail in three hours, I am a tax payer, wandering from rate to door, I did not get justice so I "sealed" the judge's chamber

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे