Saif Ali Khan attack updates: तीन चोटें आईं, 2 हाथ पर और 1 गर्दन के दाहिनी ओर, रीढ़ की हड्डी में नुकीली वस्तु थी, हेल्थ अपडेट जारी

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 17, 2025 02:05 PM2025-01-17T14:05:16+5:302025-01-17T14:13:07+5:30

Saif Ali Khan attack updates: चिकित्सकों ने कहा कि गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) से अस्पताल के एक विशेष कमरे में भेजा जा रहा है।

Saif Ali Khan attack updates live 3 injuries 2 hand 1 right side neck major injury back spine sharp object Khan condition improving Doctor health update see video | Saif Ali Khan attack updates: तीन चोटें आईं, 2 हाथ पर और 1 गर्दन के दाहिनी ओर, रीढ़ की हड्डी में नुकीली वस्तु थी, हेल्थ अपडेट जारी

file photo

HighlightsSaif Ali Khan attack updates:  लीलावती अस्पताल में सर्जरी की गई।Saif Ali Khan attack updates: आगंतुकों को सैफ से मिलने की अनुमति नहीं देंगे।Saif Ali Khan attack updates: चाकू के घावों की वजह से आराम की जरूरत है।

Saif Ali Khan attack updates: मुंबई के लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन डांगे ने अभिनेता सैफ अली खान की स्वास्थ्य स्थिति पर अपडेट दिया। कहा कि उन्हें तीन चोटें आईं। दो हाथ पर और एक गर्दन के दाहिनी ओर और बड़ी (चोट) पीठ पर थी जो रीढ़ की हड्डी में थी। कोई तेज वस्तु अंदर घुसी हुई थी, जो बहुत गहराई तक चली गई थी। लेकिन इससे रीढ़ की हड्डी को कोई नुकसान नहीं हुआ। वह बहुत भाग्यशाली है। हमने लीक हो रहे रीढ़ की हड्डी के तरल पदार्थ और ड्यूरा की मरम्मत की। रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट को देखते हुए उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।

   

इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि सैफ अली खान की हालत में सुधार है। सैफ अली खान को आईसीयू से एक विशेष कमरे में लाया जा रहा है। आज हम आगंतुकों को सैफ से मिलने की अनुमति नहीं देंगे क्योंकि हम चाहते हैं कि वह आराम करें। चाकू के घावों की वजह से सैफ अली खान को आराम करने की जरूरत है, पीठ पर आए घाव को लेकर विशेष ध्यान रखना होगा जिसमें संक्रमण की आशंका है।

 

चाकू से हमले में घायल हुए अभिनेता सैफ अली खान का मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सकों ने शुक्रवार को कहा कि अभिनेता की हालत में सुधार हो रहा है। सैफ (54) पर बुधवार देर रात उनके बांद्रा स्थित आवास पर एक हमलावर ने धारदार हथियार से हमला किया था जिसमें उनकी गर्दन समेत छह जगह पर चोट आई। लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई।

सैफ का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि उन्हें गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) से अस्पताल के एक विशेष कमरे में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘आज हम आगंतुकों को सैफ से मिलने की अनुमति नहीं देंगे क्योंकि हम चाहते हैं कि वह आराम करें। चाकू के घावों की वजह से उन्हें आराम की जरूरत है और पीठ पर आए घाव को लेकर विशेष ध्यान रखना होगा जिसमें संक्रमण की आशंका है।’’

Web Title: Saif Ali Khan attack updates live 3 injuries 2 hand 1 right side neck major injury back spine sharp object Khan condition improving Doctor health update see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे