सहारनपुर : उधार दिए सीमेंट के पैसे मांगने पर युवक ने कारोबारी को गोली मारी
By भाषा | Updated: December 7, 2021 15:24 IST2021-12-07T15:24:28+5:302021-12-07T15:24:28+5:30

सहारनपुर : उधार दिए सीमेंट के पैसे मांगने पर युवक ने कारोबारी को गोली मारी
सहारनपुर (उप्र), सात दिसंबर सहारनपुर जिले के सदर थानाक्षेत्र में उधार दिए गए सीमेंट के पैसे मांगने पर एक युवक ने सीमेंट कारोबारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि तहरीर के मुताबिक सदर बाजार थाना के हरिलोक कालोनी निवासी राहुल सीमेंट का कारोबार करता है और इसी थानाक्षेत्र के पंत विहार कालोनी निवासी राजू को उधार पर सीमेंट दिया था। लेकिन राजू रुपये देने में आनाकानी कर रहा था।
उन्होंने बताया कि सोमवार को इसी बात को लेकर दोनों की कहासुनी हो गई और राजू ने तमंचे से राहुल को गोली मार दी जो उसकी कमर पर लगी।
शर्मा ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद राहुल फरार हो गया। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और परजनों की तहरीर पर राजू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस बीच,सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने मंगलवार को राजू की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया।
शर्मा ने बताया कि पुलिस राजू की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।