Sagardighi Bypolls Result: टीएमसी और भाजपा को झटका!, कांग्रेस-वाम गठबंधन प्रत्याशी 515 वोट से आगे

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 2, 2023 09:55 AM2023-03-02T09:55:36+5:302023-03-02T09:57:00+5:30

Sagardighi Bypolls Result: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई।

Sagardighi Bypolls Result congress BAYRON BISWAS lead 515 vote tmc DEBASHISH BANERJEE behind Jolt TMC and BJP | Sagardighi Bypolls Result: टीएमसी और भाजपा को झटका!, कांग्रेस-वाम गठबंधन प्रत्याशी 515 वोट से आगे

कांग्रेस-वाम गठबंधन प्रत्याशी 515 वोट से आगे हैं।

Highlightsबायरन बिस्वास वाम समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार हैं।कांग्रेस-वाम गठबंधन प्रत्याशी 515 वोट से आगे हैं।तृणमूल और भाजपा ने क्रमशः देबाशीष बनर्जी और दिलीप साहा को मैदान में उतारा है।

Sagardighi Bypolls Result: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले की सागरदिघी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बड़ा झटका लग सकता है। कांग्रेस-वाम गठबंधन प्रत्याशी 515 वोट से आगे हैं।

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस-वाम गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिल सकता है। तृणमूल और भाजपा ने क्रमशः देबाशीष बनर्जी और दिलीप साहा को मैदान में उतारा है, जबकि बायरन बिस्वास वाम समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार हैं।

तृणमूल के तीन बार के विधायक एवं राज्य के मंत्री सुब्रत साहा के पिछले साल दिसंबर में निधन के बाद सागरदिघी विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया गया। यहां 60 प्रतिशत से अधिक अल्पसंख्यक आबादी के अलावा ग्रामीण सीट में करीब 18.5 प्रतिशत अनुसूचित जाति और 6.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति की आबादी है। सीट पर करीब 2.3 लाख मतदाता हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में 27 फरवरी को मतदान हुआ, जिसमें 73 प्रतिशत से अधिक मत पड़े।

Web Title: Sagardighi Bypolls Result congress BAYRON BISWAS lead 515 vote tmc DEBASHISH BANERJEE behind Jolt TMC and BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे