लाइव न्यूज़ :

रामनवमी पर झड़प के बाद जेएनयू कैंपस के पास हिंदू सेना ने लगाए भगवा झंडे और बैनर, वीडियो जारी कर दी चेतावनी

By विनीत कुमार | Updated: April 15, 2022 12:45 IST

हिंदू सेना ने शुक्रवार को जेएनयू के गेट के पास और आस-पास के इलाके में पोस्टर और भगवा झंडा लगा दिए। उसने चेतावनी भी दी कि यदि भगवा का अपमान किया गया, तो कड़े कदम उठाए जाएंगे। पुलिस ने इन बैनरों को हटा दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देजेएनयू कैंपस के बाहर गेट के पास कई भगवा झंडे और पोस्टर लगाए गए।बैनरों पर हिंदू सेना का नाम लिखा था, वीडियो जारी कर भगवा का अपमान नहीं करने की चेतावनी भी दी गई।जेएनयू में रामनवमी के दिन मांसाहार खाने को लेकर छात्रों के दो गुटों में झड़प भी हुई थी।

नई दिल्ली: रामनवमी के दिन दिल्ली के जेएनयू में बवाल के बाद भी विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। शुक्रवार सुबह जेएनयू कैंपस के बाहर मेनगेट के पास कई भगवा झंडे और बैनर लगे हुए नजर आए। ऐसे बैनर और झंडा लगाने के पीछे कथित तौर पर 'हिंदू सेना' की भूमिका मानी जा रही है। हिंदू सेना ने ये चेतावनी भी जारी की है कि अगर जेएनडू में भगवा का अपमान किया गया तो इसके खिलाफ कदम उठाए जाएंगे।

वहीं, पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस ने कहा है कि माहौल खराब करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'आज सुबह पता चला है कि जेएनयू के पास सड़क और आसपास के इलाकों में कुछ झंडे और बैनर लगाए गए हैं। हाल की घटनाओं को देखते हुए इन्हें तत्काल हटा दिया गया और उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।'

दूसरी ओर सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में हिंदू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव ने कहा कि जेएनयू में 'भगवा' का अपमान होने पर संगठन किसी भी हद तक जा सकता है।

सुरजीत सिंह ने कहा, 'जेएनयू में भगवा का विरोध करने वालों द्वारा भगवा का अपमान किया जा रहा है। यह हिंदू सेना की ओर से एक चेतावनी है- कृपया बदल जाएं। भगवा का अपमान करने की कोशिश न करें। हम आपका सम्मान करते हैं। हम हर धर्म का सम्मान करते हैं। हर विचार का सम्मान करते हैं। लेकिन जिस तरह से भगवा का अपमान किया जा रहा है, हम इसके खिलाफ कोई सख्त कदम उठा सकते हैं।'

गौरतलब है कि रामनवमी के दिन जेएनयू परिसर में कावेरी छात्रावास के भोजनालय में कथित रूप से मांसाहारी भोजन परोसने को लेकर छात्रों के दो समूहों के बीच झड़प हुई थी। पुलिस का कहना है कि हिंसा में छह छात्र घायल हो गए थे। बहरहाल, दोनों समूहों ने दावा किया कि दोनों पक्षों के 60 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 

जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के आरोप लगाया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों ने छात्रों को छात्रावास के भोजनालय में मांसाहारी भोजन करने से रोका और हिंसक माहौल पैदा किया, लेकिन एबीवीपी ने इन आरोपों को खारिज किया और आरोप लगाया कि वामपंथियों ने राम नवमी पर छात्रावास में आयोजित एक पूजा कार्यक्रम को बाधित किया।

टॅग्स :JNU VC Jawaharlal Nehru Universityराम नवमीअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषदABVP Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad
Open in App

संबंधित खबरें

भारतJNU Student Elections: 1375 वोट के साथ वाम गठबंधन की अदिति मिश्रा आगे, 1192 मत के साथ एबीवीपी के विकास पटेल पीछे, देखिए किस पोस्ट पर कौन आगे-पीछे

भारतDUSU Election Result 2025: एबीवीपी के आर्यन मान ने एनएसयूआई की जोसलिन नंदिता चौधरी को हराकर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ में अध्यक्ष पद जीता

भारतभारत-पाकिस्तान तनाव: जेएनयू ने इनोनू विवि और कानपुर विवि ने तुर्किए के इस्तांबुल विवि के साथ समाप्त किया समझौता, जानें मुख्य वजह

भारतJNU students’ union polls: AISA के नीतीश कुमार बने प्रेसिडेंट, ABVP के वैभव मीना जॉइंट सेक्रेटरी, देखिए लिस्ट

भारतJNU Election 2025: जेएनयू छात्र संघ चुनाव में चुनाव समिति ने मांगी सुरक्षा, कहा- ‘‘हमारी जान को खतरा"

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश