पैदल सेना के सैनिकों के बलिदान को याद किया गया

By भाषा | Updated: October 27, 2021 18:42 IST2021-10-27T18:42:27+5:302021-10-27T18:42:27+5:30

Sacrifice of infantry soldiers remembered | पैदल सेना के सैनिकों के बलिदान को याद किया गया

पैदल सेना के सैनिकों के बलिदान को याद किया गया

उद्गमंडलम (तमिलनाडु), 27 अक्टूबर वेलिंगटन के निकट मद्रास रेजिमेंटल सेंटर में बुधवार को 1947 में जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी हमलावरों से लड़ाई में पैदल सेना के सैनिकों के बलिदान को याद किया गया।

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि डिफेंस स्टाफ सर्विस कॉलेज के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एमजेएस कहलों ने सैन्य स्टेशन देवराज अंबू में पूर्व सैनिकों के साथ पैदल सेना के सभी सदस्यों के प्रति स्मरण और आभार व्यक्ति करते हुए युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया।

भारतीय सेना 27 अक्टूबर को पैदल सेना दिवस मनाती है क्योंकि इस दिन कश्मीर को हमलावर कबाइलियों से मुक्त कराने के लिये सिख रेजिमेंट की पहली बटालियन की एक पैदल सेना कंपनी को दिल्ली से हवाई मार्ग के जरिये श्रीनगर ले जाया गया था। राजा हरि सिंह द्वारा जम्मू और कश्मीर के भारत में विलय के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के बाद यह कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था।

कहलों ने अपने संबोधन में देश की सीमाओं की पवित्रता बनाए रखने में पैदल सेना के योगदान को रेखांकित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sacrifice of infantry soldiers remembered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे