लाइव न्यूज़ :

सीएम ना बन पाने के बाद छलका सचिन पायलट का 'दर्द', बोले- किसको पता था दो-दो करोड़पति बन जाएंगे

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: December 14, 2018 17:11 IST

सीएम व डिप्टी सीएम की घोषणा के बाद दोनों ही नेताओं को बोलने के लिए कहा गया। इस दौरान अशोक गहलोत ने पहले माइक सचिन पायलट की ओर खिसका दी। लेकिन सचिन पायलट ने पहले बोलने से मना करते हुए माइक दोबारा अशोक गहलोत की ओर बढ़ा दी।

Open in App

कांग्रेस आलाकमान ने राजस्‍थान के अगले मुख्यमंत्री की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने युवा सचिन पायलट के ऊपर अनुभवी अशोक गहलोत को राजस्‍थान के सीएम पद के ‌लिए तरजीह दी है। सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) बनाया गया है।

इसकी घोषणा दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार (14 दिसंबर) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर के की गई। इस अवसर पर राहुल गांधी नदारद रहे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने इसकी घोषणा की। इस अवसर दोनों ही राजस्‍थान कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

सीएम व डिप्टी सीएम की घोषणा के बाद दोनों ही नेताओं को बोलने के लिए कहा गया। इस दौरान अशोक गहलोत ने पहले माइक सचिन पायलट की ओर खिसका दी। लेकिन सचिन पायलट ने पहले बोलने से मना करते हुए माइक दोबारा अशोक गहलोत की ओर बढ़ा दी।

इसके बाद जब सचिन पायलट को फिर से बोलने का अवसर मिला तो उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत की- किसे पता था एक ही कमरे में दो-दो करोड़पति बन जाएंगे। उन्होंने इसपर उन्होंने आलाकमान पर सीधा कटाक्ष करने के बजाए इशारे में अपनी नाराजगी जता दी।

उल्लेखनीय है कि पहले ऐसी खबरें आई थीं, सचिन पायलट अड़ गए थे। आलाकमान पहले ही आशोक गहलोत को लेकर फैसला कर चुका था। लेकिन सचिन पायलट सीएम पद को लेकर अड़े हुए थे, इसलिए उन्हें डिप्टी सीएम बनाना पड़ा। जबकि कांग्रेस ने एमपी में डिप्टी सीएम का फार्मूला नहीं रखा था।

डिप्टी सीएम बनने के बाद अपने दो मिनट के संबोधन में सचिन पायलट ने कहा, मेरा और अशोक गहलोत जी का जादू पूरी तरह चल गया है। बीजेपी के जो लोग 180 सीटें जीतने का दावा कर रहे थे उनकी हवा निकल गई है।

हालांकि सचिन अपने हाव भाव से प्रदेश के डिप्टी सीएम बनाए जाने को लेकर बहुत उत्साहित नहीं दिखे। लेकिन उन्होंने कहा कि आलाकमान ने जो जिम्मेदारी उनके लिए तय की है, उसका वह पूरी तरह निर्वहन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि अशोक गहलोत केंद्र की राजनीति में सक्रिय हैं। कुछ दिनों पहले जब आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तीन प्रमुख समितियों का ऐलान किया गया था। इसमें कांग्रेस कोर ग्रुप कमेटी में अशोक गहलोत को एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद और पी च‌िदंबरम के बाद चौथे नंबर रखा गया था।

लेकिन इस समिति में सचिन पायलट को कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई थी। इससे साफ था कि अब सचिन पायलट की भूमिका पूरी तरह से राजस्‍थान में रहेगी। वसुंधरा राजे सिंधिया ने चुनावी रैलियों में ऐसा कई बार कहा कि सचिन खुद को सीएम मानते हैं और अपना मंत्रिमंडल भी तैयार कर चुके हैं। लेकिन अंततः वे डिप्टी सीएम ही बन पाए हैं।

टॅग्स :विधानसभा चुनावसचिन पायलटअशोक गहलोतराजस्‍थान चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतछत्तीसगढ़ कांग्रेसः 2028 की तैयारी, सचिन पायलट ने बदले मिजाज?, 41 जिला कांग्रेस कमेटियों में अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए पूरी सूची

भारतराजस्थान विधानसभा चुनाव 2028ः 45 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए लिस्ट

भारतबिहार के नतीजे निराशाजनक, कोई शक नहीं, गहलोत ने कहा-महिलाओं को 10-10 हज़ार रुपये दिए, चुनाव आयोग मूकदर्शक बना रहा, वीडियो

कारोबारविधानसभा चुनाव 2025-26ः 12 राज्य और 1.68 लाख करोड़ रुपये खर्च, महिलाओं को नकद सहायता देने की योजना, फ्री-फ्री में हो सकता...

भारतकांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने किया दावा, कहा- बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत