लाइव न्यूज़ :

सबरीमाला विवाद: महिलाएं बनाएंगी 620 किलोमीटर लंबी 'चेन', स्वास्थ्य मंत्री करेंगी इसका नेतृत्व

By भाषा | Updated: January 1, 2019 16:54 IST

सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए, सबरीमाला में महिलाओं का बैन हटवाया दिया था। जिसका सबरीमला में जबर्दस्त विरोध हो रहा है। इस फैसले से पहले इस मंदिर में दस से 50 वर्ष की आयु की महिलाओं का प्रवेश वर्जित था।

Open in App

लैंगिक समानता और समान मूल्यों को बनाए रखने के लिए राज्य द्वारा प्रायोजित ‘वीमेन वॉल‘ अभियान में विभिन्न वर्गों की लाखों महिलाएं हिस्सा लेंगी। 

इस दौरान उत्तरी सिरे कासरगोड से दक्षिणी छोर तक महिलाओं की करीब 620 किलोमीटर लंबी एक श्रृंखला (चेन) बनाई जाएगी। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलाजा इसका नेतृत्व करेंगी और माकपा की वरिष्ठ नेता वृंदा करात इस श्रृंखला में आखिरी महिला होंगी। 

माकपा-एलडीएफ नेतृत्व वाली सरकार के उच्चतम न्यायालय द्वारा अयप्पा मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति देने के फैसले के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में ‘वीमेन वॉल’ अभियान का आयोजन किया जा रहा है। 

गौरतलब है कि तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने 4:1 के बहुमत के फैसले से सभी आयु वर्ग की महिलाओं को सबरीमला स्थित अयप्पा स्वामी मंदिर में प्रवेश की अनुमति दे दी थी।

संविधान पीठ के इस फैसले के बाद से ही सबरीमला में जबर्दस्त विरोध हो रहा है। इस फैसले से पहले इस मंदिर में दस से 50 वर्ष की आयु की महिलाओं का प्रवेश वर्जित था।

देवास्वोम मंत्री कडकमपल्ली सुरेन्द्रन ने पत्रकारों से मंगलवार को कहा कि सरकारी कमर्चारी भी इस अभियान में हिस्सा लेंगे।

सुरेन्द्रन ने कहा, ‘‘इस पहल में सरकारी कर्मचारी भी हिस्सा लेंगे। राज्य में यातायात संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं।’’ 

एलडीएफ को 30 लाख से अधिक महिलाओं के इसमें हिस्सा लेने की उम्मीद है। कुछ जिलों में स्कूलों को दिन में छुट्टी भी दी गई है। वहीं विश्वविद्यालयों में मंगलवार को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। 

‘वीमेन वॉल‘ की तैयारी के लिए लोग मंगलवार दोपहर साढे़ तीन बजे निर्दिष्ट केन्द्रों पर एकत्रित होंगे। श्रृंखला (चैन) का निर्माण शाम चार बजे से चार बजकर 15 मिनट के बीच किया जाएगा। इस दौरान इसमें भाग लेने वाले लोग लैंगिक समानता और समान मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लेंगे।

टॅग्स :सबरीमाला मंदिर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSabarimala Temple Gold Theft: सबरीमला मंदिर में सोना चोरी मामले में पूर्व कार्यकारी अधिकारी गिरफ्तार, एसआईटी ने लिया एक्शन

भारतसबरीमला मंदिर जाने के सपने को पूरा करने के लिए पादरी ने लौटाया चर्च का लाइसेंस, फैसले पर हुआ था विवाद

भारतवीडियो: भारी बारिश में भिंगते हुए दर्शन के लिए सबरीमाला पहुंचे भक्तों की भीड़, लाइन लगाकर मंदिर में प्रवेश किए भगवान अयप्पा के श्रद्धालुओं

पूजा पाठछह महीने बाद फिर खुला सबरीमला मंदिर, अयप्पा मंदिर में शनिवार को श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

बॉलीवुड चुस्कीमशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम के लिए सबरीमाला मंदिर में की गई विशेष 'उषा पूजा'

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत