रूपाणी को 85 किलोग्राम चांदी से तौला गया

By भाषा | Updated: March 29, 2021 22:38 IST2021-03-29T22:38:41+5:302021-03-29T22:38:41+5:30

Rupani was weighed with 85 kg of silver | रूपाणी को 85 किलोग्राम चांदी से तौला गया

रूपाणी को 85 किलोग्राम चांदी से तौला गया

अहमदाबाद, 29 मार्च गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को सोमवार को गांधीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में 85 किलोग्राम चांदी से तौला गया।

राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि रूपाणी ने उक्त चांदी गौशालाओं में पशुओं के कल्याण के लिए दान कर दी। इसमें कहा गया कि 'रजत तुला' कार्यक्रम समस्त महाजन ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया था।

रूपाणी ने कहा कि उनकी सरकार पशुधन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उसने गोहत्या के खिलाफ एक कड़ा कानून बनाया है, जिसमें 12 साल तक जेल की सजा का प्रावधान है।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पतंग उत्सव के दौरान घायल हुए पक्षियों का इलाज करने के लिए करुणा अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि साथ ही राज्य सरकार ने 350 सचल पशु चिकित्सा वैन चलाने और गौशालाओं को वित्तीय सहायता दी है।

विज्ञप्ति के अनुसार रूपाणी ने बनासकांठा और मेहसाणा में 'गौचर' विकास कार्यों का ऑनलाइन उद्घाटन भी किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupani was weighed with 85 kg of silver

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे