डेंगू के नये स्टेन के दुष्प्रभावों से बचाव के लिए चलाएं व्यापक जागरूकता अभियान: गहलोत

By भाषा | Updated: November 2, 2021 18:36 IST2021-11-02T18:36:28+5:302021-11-02T18:36:28+5:30

Run a massive awareness campaign to avoid the ill effects of the new dengue stain: Gehlot | डेंगू के नये स्टेन के दुष्प्रभावों से बचाव के लिए चलाएं व्यापक जागरूकता अभियान: गहलोत

डेंगू के नये स्टेन के दुष्प्रभावों से बचाव के लिए चलाएं व्यापक जागरूकता अभियान: गहलोत

जयपुर, दो नवंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि डेंगू के नये स्वरूप के कारण रोगियों में कई दुष्प्रभाव देखने को मिल रहे है और इससे बचाव के लिये व्यापक जागरूकता अभियान चलाये जाने की आवश्यकता है ।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘रोगियों में डेंगू के नये प्रकार डेन-2 के गंभीर दुष्प्रभाव सामने आ रहे हैं और यह पहले वाले स्वरूप से अलग और घातक है । अतः आमजन को सचेत करने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए।’’

उन्होंने स्थानीय निकाय विभाग को नियमित फॉगिंग कराने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही चिकनगुनिया, मलेरिया, स्क्रब टाइफस एवं स्वाइन फ्लू जैसी मौसमी बीमारियों के मामले भी सामने आ रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रदेशवसियों को इन बीमारियों से सचेत करने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए।

गहलोत मंगलवार को मौसमी बीमारियों को लेकर समीक्षा कर रहे थे।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव वैभव गालरिया ने कहा कि विगत 7 दिनों में ओपीडी, आईपीडी में डेंगू के मरीजों की संख्या में गिरावट आई है और पॉजिटीविटी दर में कमी हो रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Run a massive awareness campaign to avoid the ill effects of the new dengue stain: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे