ट्रेन में बम होने की अफवाह : 45 मिनट देरी से अगले स्टेशन के लिए रवाना हुई नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस

By भाषा | Updated: December 4, 2021 22:37 IST2021-12-04T22:37:04+5:302021-12-04T22:37:04+5:30

Rumor of bomb in train: Nautanwa-Durg Express left for next station 45 minutes late | ट्रेन में बम होने की अफवाह : 45 मिनट देरी से अगले स्टेशन के लिए रवाना हुई नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस

ट्रेन में बम होने की अफवाह : 45 मिनट देरी से अगले स्टेशन के लिए रवाना हुई नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस

प्रतापगढ़ (उप्र) चार दिसंबर प्रतापगढ़ रेलवे जंक्शन पर शनिवार की शाम एक ट्रेन में कथित तौर पर बम होने की सूचना पर पुलिस ने ट्रेन की सघन तलाशी ली लेकिन कोई बम या विस्फोटक नहीं मिला। इस कार्रवाई में ट्रेन करीब 45 मिनट विलंब से रवाना हुई।

प्रतापगढ़ के स्टेशन अधीक्षक एसके यादव ने शनिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के नौतनवा से चलकर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जाने वाली ट्रेन संख्या 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में किसी व्यक्ति ने फोन पर बम होने की सूचना दी जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई।

उन्‍होंने बताया कि ट्रेन के शाम सता बजकर 45 मिनट पर पहुंचने पर पुलिस के उच्चाधिकारी ने जवानों के साथ ट्रेन को प्रतापगढ़ स्टेशन (जंक्शन) पर रोक कर सघन तलाशी ली मगर कोई आपत्तिजनक विस्फोटक आदि बरामद नहीं हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rumor of bomb in train: Nautanwa-Durg Express left for next station 45 minutes late

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे