परिवार नियोजन किट में बंट रहा है रबर का लिंग, आशा कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 23, 2022 08:29 PM2022-03-23T20:29:47+5:302022-03-23T20:33:07+5:30

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा कार्यकर्ताओं को मिले नये किट में मौजदू रबड़ का लिंग भारी शर्मिंदगी का कारण बन रहा है। द गार्जिन की खबर के मुताबिक इस किट में महिला जननांग का भी मॉडल रखा गया है।

Rubber penis being divided in family planning kit, Asha workers protest | परिवार नियोजन किट में बंट रहा है रबर का लिंग, आशा कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

परिवार नियोजन किट में बंट रहा है रबर का लिंग, आशा कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

Highlightsमहाराष्ट्र में परिवार नियोजन किट में रबड़ के लिंग को बांटे जाने से स्वास्थ्यकर्मियों को शर्मिंदगी हो रही हैराज्य में विपक्षी दल भाजपा इस किट को फौरन वापस लिये जाने की मांग कर रही हैस्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों को ऐसी लगभग 25 हजार किट वितरित की गई है

मुंबई:महाराष्ट्र सरकार द्वारा परिवार नियोजन किट में रबड़ के लिंग को बांटे जाने से राज्य के स्वास्थ्य कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल भारत में आज भी सेक्स संबंधित विषयों को काफी पर्देदारी रखा जाता है।

इस विवादास्पद पहल के लिए सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी सरकार को निशाने पर ले रही प्रमुख विपक्षी दल भाजपा इस मुहिम की दबरदस्त आलोचना कर रही है। भाजपा इस किट को फौरन वापस लिये जाने की मांग कर रही है।

इसके साथ ही पार्टी का कहना है कि सरकार इस कदम के लिए राज्य के स्वास्थ्य कर्मियों से माफी मांगे। भाजपा विधायक चित्रा किशोर वाघ ने कहा कि इस किट को पेश करने वाली महाराष्ट्र सरकार ने "अपना दिमाग खो दिया है।"

उनके सहयोगी भाजपा के अन्य नेता आकाश भुंडकर ने कहा कि सरकार इस किट के कारण स्वास्थ्यकर्मियों को हुई "शर्मिंदगी" के लिए तुरंत माफी मांगे।

इस कारण आशा कार्यकर्ताओं को मिले नये किट में मौजदू रबड़ का लिंग भारी शर्मिंदगी का कारण बन रहा है। द गार्जिन की खबर के मुताबिक इस किट में महिला जननांग की भी संरचना रखी गई है।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की प्रमुख डॉक्टर अर्चना पाटिल ने बताया कि राज्य भर में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों को ऐसी लगभग 25 हजार किट वितरित की गई हैं, जिनमें लिंग की संरचना शामिल है।

दरअसल सूबे के स्वास्थ्य मंत्रालय लोगों में कंडोम के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत तैयार किये गये किट में रबड़ के लिंग जैसी संरचना के प्रदर्शन के लिए दे रहा है।

आदेश के मुताबिक आशाकर्मियों को जगह-जगह पर इस रबर के लिंग जिसी संरचना कंडोम के प्रदर्शन को दिखाया जाना है ताकि लोगों को कंडोम के सही इस्तेमाल का सही ज्ञान हो सके। 

Web Title: Rubber penis being divided in family planning kit, Asha workers protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे