सबरीमला यात्रा के लिए बच्चों की आरटी-पीसीआर जांच जरूरी नहीं : केरल सरकार
By भाषा | Updated: November 27, 2021 16:51 IST2021-11-27T16:51:04+5:302021-11-27T16:51:04+5:30

सबरीमला यात्रा के लिए बच्चों की आरटी-पीसीआर जांच जरूरी नहीं : केरल सरकार
तिरुवनंतपुरम, 27 नवंबर केरल सरकार ने कहा है कि सबरीमला तीर्थयात्रा में भाग लेने वाले बच्चों के लिए कोविड-19 की आरटी-पीसीआर जांच आवश्यक नहीं है।
राज्य सरकार के 26 नवंबर के एक आदेश के अनुसार, बच्चों के साथ आने वाले माता-पिता और वयस्क यह सुनिश्चित करेंगे कि वे साबुन, सैनिटाइजर मास्क पास में रखें और सामाजिक दूरी, मास्क पहनने के नियमों का पालन करें। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि श्रद्धालुओं और सबरीमला में तैनात कर्मचारियों को 72 घंटों के भीतर की आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट या टीके की दोनों खुराक लेने का प्रमाणपत्र रखना होगा।
आदेश में कहा गया, ‘‘सरकार यह भी स्पष्ट करना चाहती है कि बच्चों को आरटी-पीसीआर जांच के बिना सबरीमला तीर्थयात्रा पर जाने की अनुमति है। बच्चों के साथ आने वाले माता-पिता या वयस्क, बच्चों के स्वास्थ्य के मुद्दों के लिए जवाबदेह होंगे और उन्हें साथ में साबुन, सैनिटाइजर रखना होगा। मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का भी पालन करना होगा।’’
कोविड-19 महामारी के बावजूद सैकड़ों श्रद्धालु अयप्पा मंदिर में पूजा करने के लिए यात्रा कर रहे हैं। दो महीने की वार्षिक मंडलम-मकरविलक्कु तीर्थयात्रा के लिए मंदिर को 16 नवंबर को खोला गया था। महामारी और भारी बारिश के मद्देनजर श्रद्धालुओं की संख्या नियंत्रित करने के लिए इस बार ऑनलाइन पास की व्यवस्था की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।