राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने वेटिकन में पोप फ्रांसिस के साथ मोदी की मुलाकात का स्वागत किया

By भाषा | Published: October 30, 2021 08:24 PM2021-10-30T20:24:36+5:302021-10-30T20:24:36+5:30

RSS welcomes Modi's meeting with Pope Francis at Vatican | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने वेटिकन में पोप फ्रांसिस के साथ मोदी की मुलाकात का स्वागत किया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने वेटिकन में पोप फ्रांसिस के साथ मोदी की मुलाकात का स्वागत किया

बेंगलुरु, 30 अक्टूबर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने इटली के वेटिकन में पोप फ्रांसिस के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात का स्वागत करते हुए शनिवार को कहा कि इस बैठक से देश की प्रतिष्ठा बढ़ रही है।

संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर किसी सरकार के प्रमुख दुनिया में मौजूदा सभ्य समाज में किसी से मिलते हैं तो इसमें गलत क्या है? हम इसका स्वागत करते हैं क्योंकि हम ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ में भरोसा करते हैं। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।’’

वह संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की तीन दिवसीय बैठक के अंतिम दिन संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।

होसबाले ने कहा, ‘‘प्रसन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री दूसरे देशों के प्रमुखों से मिल रहे हैं और हमारे देश की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RSS welcomes Modi's meeting with Pope Francis at Vatican

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे