अमूल के एमडी पद से आरएस सोढ़ी ने अचानक दिया इस्तीफा, 12 साल तक काम करने बाद हुई है उनकी छुट्टी, इनको मिला है नई जिम्मेदारी

By आजाद खान | Published: January 9, 2023 08:47 PM2023-01-09T20:47:53+5:302023-01-09T21:26:08+5:30

इस बारे में जानकारी मिलने ते बाद जब उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ‘‘मैं सेवा विस्तार पर था। निदेशक मंडल ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।’’

RS Sodhi suddenly resigns from the post of MD of Amul after working for 12 years he has been discharged | अमूल के एमडी पद से आरएस सोढ़ी ने अचानक दिया इस्तीफा, 12 साल तक काम करने बाद हुई है उनकी छुट्टी, इनको मिला है नई जिम्मेदारी

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlights12 साल बाद अमूल के एमडी आरएस सोढ़ी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे सबसे पहले बिक्री अधिकारी के रूप में जीसीएमएमएफ में शामिल हुए थे। इसके बाद वो 2010 में अमूल के प्रबंध निदेशक बने थे और काम संभाला था।

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कंपनी दिग्गज कंपनी अमूल लिमिटेड (Amul Limited) के एमडी आरएस सोढ़ी (RS Sodhi) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे इस पद पर 2010 से थे, ऐसे में उनके अपने पद से इस्तीफा देने पर यह जिम्मेदारी गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) के सीओओ जयन मेहता को मिली है। 

जीजीएमएमएफ अमूल ब्रांड के तहत अपने उत्पादों का विपणन करती है। इस बारे में संपर्क करने पर सोढ़ी ने इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सेवा विस्तार पर था। निदेशक मंडल ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।’’ 

40 साल के सोढ़ी अधिक समय पहले एक बिक्री अधिकारी के रूप में जीसीएमएमएफ में शामिल हुए थे और जून, 2010 में इसके प्रबंध निदेशक बने थे। वह पिछले दो साल से सेवा विस्तार पर थे। वह भारतीय डेयरी संघ के अध्यक्ष भी हैं। 

बोर्ड बैठक में सोढ़ी का इस्तीफा हुआ स्वीकार

आपको बता दें कि सोमवार को हुई बोर्ड द्वारा बैठक में सोढ़ी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। ऐसे में बोर्ड द्वारा हुए इस बैठक में चेयरमैन शामलभाई पटेल और वाइस चेयरमैन वालमभाई हम्बल भी शामिल थे। 

सोढ़ी द्वारा इस्तीफा देने के बाद यह पद जयन मेहता को सौंपा गया है। गौरतलब है कि यह वही जयन मेहता है जो 2018 में तत्कालीन एमडी के. रथनाम के इस्तीफे के बाद प्रभारी एमडी का पद संभाला था। 

कैसा रहा अमूल में आरएस सोढ़ी का पूरा करियर

आरएस सोढ़ी जिनका पूरा नाम डॉक्टर रूपिंदर सिंह सोढ़ी है, ने 1982 में अमूल को ज्वाइन किया था। ऐसे में वे अमूल में साल 2000 से 2004 तक जनरल मैनेजर मार्केटिंग का पद संभाला था और इसके बाद जून 2010 से उन्हें कंपनी का एमडी बनाया गया था। यही नहीं जुलाई 2022 में उन्हें देश के डेयरी उद्योग के शीर्ष निकाय इंडियन डेयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष भी चुना गया था। 

आपको बता दें कि अमूल देश की बड़ी दूध सप्लाई कंपनी में एक है। कंपनी गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल और मुंबई समेत कई अन्य शहरों में दूध को सप्लाई करती है। गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी हर रोज करीब 150 लाख लीटर से भी ज्यादा दूध बेचती है जिसमें से सप्लाई का केवल 40 लाख लीटर अकेल दिल्ली-एनसीआर में ही बिक्री हो जाता है। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: RS Sodhi suddenly resigns from the post of MD of Amul after working for 12 years he has been discharged

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे