कोरियर कंपनी के दफ्तर से 30 लाख रुपए की लूट

By भाषा | Published: June 14, 2021 07:54 PM2021-06-14T19:54:12+5:302021-06-14T19:54:12+5:30

Rs 30 lakh looted from courier company's office | कोरियर कंपनी के दफ्तर से 30 लाख रुपए की लूट

कोरियर कंपनी के दफ्तर से 30 लाख रुपए की लूट

पूर्णिया, 14 जून बिहार के पूर्णिया जिले के मरंगा थाने के पॉलिटेक्निक चौक के निकट स्थित एक कोरियर कंपनी के दफ्तर से रविवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने करीब 30 लाख रुपए लूट लिए । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद कुमार पांडे ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने इस मामले को लेकर कई जगहों पर छापेमारी की है और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है ।

मरंगा थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी अनुसंधान के जरिए जल्द ही लुटेरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

पूछताछ के क्रम में उक्त कोरियर कंपनी के कर्मचारी विकास कुमार वर्मा ने पांडे को बताया कि अपराधी सात की संख्या में थे और सभी के हाथ में पिस्तौल और देसी कट्टा था। सभी अपराधी मास्क लगाने के साथ हेलमेट भी पहने हुए थे।

उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना महामारी के मद्देनजर आठ जून तक लॉकडाउन था और नौ जून से शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी है ।

बिहार में नौ जून से 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4 बजे अपराह्न तक खुलने के सरकारी आदेश के विरूद्ध कोरियर कंपनी का यह कार्यालय रविवार की रात्रि 10 बजे तक खुला हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rs 30 lakh looted from courier company's office

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे