RRB ALP Recruitment 2024: आज है अंतिम तारीख, कर दें अप्लाई वरना हो जाएगी देर

By आकाश चौरसिया | Published: February 19, 2024 12:26 PM2024-02-19T12:26:22+5:302024-02-19T12:32:10+5:30

परीक्षा के लिए जो भी अभ्यर्थी 18 साल के हो या उनकी उम्र (1 जुलाई, 2024 तक)  30 वर्ष की हो गई हो, वे सभी अभ्यर्थी इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा रेलवे सरकारी नियम के अनुसार भर्ती प्रक्रिया में रिजर्व कोटे से आने वाले कैंडिडेट को छूट भी मिलेगी। 

RRB ALP Recruitment 2024 Today is the last date apply otherwise will be late | RRB ALP Recruitment 2024: आज है अंतिम तारीख, कर दें अप्लाई वरना हो जाएगी देर

फाइल फोटो

Highlightsआरआरबी एलपी रिक्रूटमेंट 2024 की आज है अंतिम तिथिइसलिए कैंडिडेट जान लें पूरी प्रक्रियाआवेदन प्रक्रिया को बहुत ध्यान से देखकर भरें

RRB ALP Recruitment 2024: रेलवे में सहायक लोको पायलट के लिए होने वाली भर्ती के लिए आज अंतिम तारीख है, इसलिए जो भी योग्य कैंडिडेट हैं, वो बिना देरी के इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। भारतीय रेलवे इसके लिए कुल 5,696 पदों पर भर्ती कर रहा है। 

परीक्षा के लिए जो भी अभ्यर्थी 18 साल के हो या उनकी उम्र (1 जुलाई, 2024 तक)  30 वर्ष की हो गई हो, वे सभी अभ्यर्थी इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा रेलवे सरकारी नियम के अनुसार भर्ती प्रक्रिया में रिजर्व कोटे से आने वाले कैंडिडेट को छूट भी मिलेगी। 

क्या है शुल्क?
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनताजि, पूर्व सैनिक, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक और ईबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है। अन्य सभी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है।

योग्य उम्मीदवारों का चयन पांच चरणों में होगा..
पहले दो चरण में उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी 1, सीबीटी 2) देना होगा, फिर इसके बाद कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट से गुजरना होगा और डॉक्यूमेंट वेरिफाई किए जाएंगी और आखिर में मेडिकल जांच से उन सभी अभ्यर्थियों को पास करना होगा, जो अभी तक कई चरण पास कर चुके हैं। 

फॉर्म भरने के लिए फोटो का साइज
इसके साथ पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए हाल की तस्वीर, जो सफेद बैकग्राउंड में रंगीन फोटो हो और इसके लिए फॉर्मेट 30-70 किलोबाइट का ही मान्य होगा। 

इस वर्ग से आने वाले छात्रों के लिए क्यों जरुरी है प्रमाण-पत्र
इसके साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति से आने वाले कैंडिडेट को अपना जाति प्रमाण पत्र पीडीएफ फॉर्मेट में ऑनलाइन जमा करना होगा और वो 500 केबी से ज्यादा न हो, इस बात का भी उन्हें ध्यान रखना होगा। एससी, एसटी प्रमाणपत्र केवल मुफ्त ट्रेन यात्रा पास के उद्देश्य के लिए आवश्यक है। आरआरबी ने उम्मीदवारों से फोटो की कम से कम 12 प्रतियां निकालने को कहा है, जिनकी बाद के चरणों में आवश्यकता होगी।

Web Title: RRB ALP Recruitment 2024 Today is the last date apply otherwise will be late

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे