रोंगाली बिहू, सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए असम विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे:सीईसी

By भाषा | Published: January 20, 2021 03:53 PM2021-01-20T15:53:00+5:302021-01-20T15:53:00+5:30

Rongali Bihu, Assam assembly elections to be held keeping CBSE board examinations in mind: CEC | रोंगाली बिहू, सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए असम विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे:सीईसी

रोंगाली बिहू, सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए असम विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे:सीईसी

गुवाहाटी, 20 जनवरी मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा ने बुधवार को कहा कि 2021 असम विधानसभा चुनाव अप्रैल में मनाये जाने वाले रोंगाली बिहू उत्सव और 10 वीं एवं 12वीं कक्षा के छात्रों की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कराए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा (सीबीएसई) बोर्ड की परीक्षाओं से पहले पूरी कर ली जाएगी, जिनके चार मई से 10 जून के बीच होने का कार्यक्रम है।

अरोड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने समीक्षा बैठक के लिए यहां आने से पहले (रोंगाली बिहू) उत्सव पर विचार किया था’’

सीईसी ने कहा कि आयोग राज्यों में मनाए जाने वाले उत्सवों से अवगत है।

उन्होंने कहा कि आयोग ने चुनाव कार्यक्रम पर फैसला करने के लिए सीबीएसई के अधिकारियों के साथ भी चर्चा की है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने फैसला किया है कि चुनाव प्रक्रिया बोर्ड परीक्षाओं से पहले पूरी कर ली जाएगी, जो चार मई से शुरू होगी।’’

उन्होंने कहा कि चुनाव कोविड-19 प्रोटोकॉल के सख्त अनुपालन के साथ कराए जाएंगे।

आयोग के सदस्यों एवं अधिकारियों की टीम सोमवार से राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर है, जिस दौरान उसने चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और सरकार के अधिकारियों के साथ चर्चा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rongali Bihu, Assam assembly elections to be held keeping CBSE board examinations in mind: CEC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे