लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को रोली तिवारी मिश्रा और ऋचा सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उन्हें पार्टी ने निष्कासित किया गया है। दोनों सपा की तेजतर्रार महिला नेता थीं। दोनों नेताओं ने हाल ही में रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों पर पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के सवाल उठाने और उस पर तीखी टिप्पणी करने के मुद्दे पर मुखर होकर विरोध जताया था।
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी की ओर से अपने सभी जनप्रतिनधियों और नेताओं को यह निर्देश दिया गया है कि सांप्रदायिक मुद्दों पर बहस से बचें। पार्टी की ओर कहा गया है कि हमें राजनीतिक चर्चा और बुनियादी सवालों पर ही ध्यान रखना है। धार्मिक मुद्दा संवेदनशील मुद्दा होता है। हमें आनायास उससे संबंधित बहसों में नहीं उलझना चाहिए। पार्टी ने कहा कि टीवी चैनलों की बहस में इसका ध्यान रखें।