लाइव न्यूज़ :

राफेल डील पर रॉबर्ट वाड्रा ने दिया ये जवाब, हथियार डीलर संजय भंडारी से रिश्ते पर कहा- भाग नहीं रहा मैं

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 30, 2018 17:56 IST

रॉबर्ट वाड्रा और हथियार डीलर संजय भंडारी के बीच लिंक की खबरें तब से आई है, जब यह बात सामने आई थी कि लंदन स्थित वाड्रा के फ्लैट 12 एलर्टन हाउस का भंडारी ने 2016 में नवीनीकरण कराया था।

Open in App

नई दिल्ली, 30अगस्त: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने राफेल के सौदे को लेकर पूछे गए सवाल को पहले तो टाल दिया लेकिन बाद में उन्होंने कहा, मेरा इससे कोई सरोकार नहीं है। वहीं, हथियार डीलर संजय भंडारी से अपने रिश्ते से रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, मेरा इनसे भी कोई लेना-देना नहीं है। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,  यूं तो मेरा ये क्षेत्र नहीं है और नाही मेरी इसमें कोई दिलचस्पी है। मेरा ये विभाग नहीं है, इसलिए मैं इसमें बोलना नहीं चाहता हूं। ये काम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देख रहे हैं। वह अपने विचार और आइडिया को लेकर काफी साफ हैं, कि उन्हें कब क्या करना है। 

हथियार डीलर संजय भंडारी से अपने रिश्ते से रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, मैं इसी देश में हूं, कहीं भागा नहीं जा रहा हूं, लोग में मेरा पता जानते हैं, मैं कहां रहता हूं, अगर ऐसा कोई भी कनेक्शन निकलता है तो मैं यहीं हूं। 

बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा और हथियार डीलर संजय भंडारी के बीच लिंक की खबरें तब से आई है, जब यह बात सामने आई थी कि लंदन स्थित वाड्रा के फ्लैट 12 एलर्टन हाउस का भंडारी ने 2016 में नवीनीकरण कराया था। लेकिन वाड्रा, भंडारी के साथ किसी तरह के वित्तीय लेनदेन से इनकार करते रहे हैं और ऐसा कुछ सामने भी नहीं आया जो दोनों के संबंध की पुष्टि करे। 

राफेल डील को लेकर कांग्रेस पार्टी हमेशा ही मोदी सरकार को घेर रहे हैं। इस मामले 29 अगस्त को राफेल मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राहुल गांधी से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा था। एक दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि जेटली को इस पर जल्द जवाब देना चाहिए क्योंकि ‘समयसीमा’ खत्म हो रही है। गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रिय जेटली जी, राफेल की जांच के लिए जेपीसी के गठन के संदर्भ में आपकी समयसीमा खत्म होने में छह घंटे बचे हैं।’’ 

राहुल गांधी ने यह भी कहा, 'युवा भारत इंतजार कर रहा है। मैं आशा करता हूं कि आप मोदी जी और अनिल अंबानी जी को इस बात के लिए मनाने में लगे हैं कि उन्हें आपकी बात क्यों सुननी चाहिए और इसकी अनुमति देनी चाहिए। आप पूरे देश को बताइए कि राफेल डील को लेकर आपने अनिल अंबानी से क्या डील की है।  

वहीं, वित मंत्री अरुण जेटली ने राफेल विमान सौदे के बारे में कांग्रेस के ऊपर झूठ फैलाने का आरोप लगाया था और कहा कि विपक्षी पार्टी तथा उसके नेता राहुल गांधी फर्जी अभियान चलाकर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ गंभीर खिलवाड़ कर रहे हैं।

टॅग्स :रॉबर्ट वाड्राराफेल सौदानोटबंदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसंजय भंडारी मामले में ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की

भारत62,370 करोड़ रुपये और 97 तेजस लड़ाकू विमान खरीदने का करार, सरकार ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ किया अनुबंध

भारतमेरे बहनोई को पिछले 10 वर्षों से प्रताड़ित किया जा रहा?, राहुल गांधी बोले-रॉबर्ट वाड्रा के साथ खड़ा हूं, आखिरकार सत्य की विजय होगी, देखें वीडियो

भारतLand deal case: शिकोहपुर भूमि सौदा मामले में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया, 37.64 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति जब्त

भारतRobert Vadra News: ईडी के समक्ष पेश रॉबर्ट वाड्रा, संजय भंडारी मामले में पूछताछ, जानें क्या है मामला

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश