पुलवामा हमला: शहीदों के सम्मान में शादी की सालगिरह नहीं मनाएंगे रॉबर्ट वाड्रा

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 18, 2019 04:26 PM2019-02-18T16:26:52+5:302019-02-18T16:26:52+5:30

रॉबर्ट वाड्रा ने सोमवार (18 फरवरी) को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली, जिसमें पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों फोटो के साथ लिखा- "शहीदों के सम्मान में शादी की सालगिरह पर कोई पोस्ट का जश्न नहीं।

Robert Vadra says, No Anniversary post or celebrations in respect for the soldiers martyred | पुलवामा हमला: शहीदों के सम्मान में शादी की सालगिरह नहीं मनाएंगे रॉबर्ट वाड्रा

पुलवामा हमला: शहीदों के सम्मान में शादी की सालगिरह नहीं मनाएंगे रॉबर्ट वाड्रा

प्रियंका गांधी के पति और रॉबर्ट वाड्रा ने घोषणा की है कि वह इस बार अपनी शादी की सालगिरह नहीं मनाएंगे। वाड्रा ने पुलवामा हमले के चलते ये फैसला लिया है। रॉबर्ट और प्रियंका की शादी 18 फरवरी 1997 को हुई थी।

रॉबर्ट वाड्रा ने सोमवार (18 फरवरी) को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली, जिसमें पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों फोटो के साथ लिखा- "शहीदों के सम्मान में शादी की सालगिरह पर कोई पोस्ट का जश्न नहीं। शहीद जवानों के परिवार के प्रति मेरी सहानुभूति है। हमें आपको सलाम करते हैं।"


पुलवामा हमले में शहीद हुए थे 40 जवान: 14 फरवरी को दोपहर करीब 3 बजे सीआरपीएफ के 2,500 से अधिक जवान 78 वाहनों के काफिले में यात्रा कर रहे थे। इस दौरान श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के लातूमोड़ में आतंकियों घात लगाकर जवानों पर हमला किया। इनमें से ज्यादातर जवान छुट्टी के बाद फिर से ड्यूटी पर लौट रहे थे। इस हमले में 40 जवानों ने अपनी जान गंवा दी।

श्रीनगर से करीब 20 किलोमीटर दूर हुए इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह ने ली। पुलिस ने फिदायीन हमलावर की पहचान आदिल अहमद के रूप में की। अधिकारियों ने बताया कि वह 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था।

Web Title: Robert Vadra says, No Anniversary post or celebrations in respect for the soldiers martyred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे