रॉबर्ट वाड्रा से आज पूछे जाएंगे 40 सवाल, लंच ब्रेक में ईडी दफ्तर से थके हुए चेहरे के साथ निकले बाहर

By पल्लवी कुमारी | Published: February 7, 2019 01:53 PM2019-02-07T13:53:56+5:302019-02-07T13:53:56+5:30

रॉबर्ट वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग केस: यह मामला लंदन में 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर पर 19 लाख पाउंड की संपत्ति की खरीद में कथित रूप से धनशोधन के आरोप की जांच से संबंधित है। यह संपत्ति कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा की है।

Robert Vadra leaves Enforcement Directorate office after questioning in money laundering case | रॉबर्ट वाड्रा से आज पूछे जाएंगे 40 सवाल, लंच ब्रेक में ईडी दफ्तर से थके हुए चेहरे के साथ निकले बाहर

रॉबर्ट वाड्रा से आज पूछे जाएंगे 40 सवाल, लंच ब्रेक में ईडी दफ्तर से थके हुए चेहरे के साथ निकले बाहर

Highlightsप्रियंका गांधी ने रॉबर्ट वाड्रा के प्रति समर्थन जताते हुए कहा, “वह मेरे पति हैं, वह मेरा परिवार हैं...विदेश में कथित तौर पर अवैध संपत्ति रखने के सिलसिले में धन शोधन से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)  सात जनवरी को भी पूछताछ कर रही है। रॉबर्ट वाड्रा आज पूरे 40 सवाल पूछे जाएंगे।  लंचब्रेक में रॉबर्ट वाड्रा को भी कुछ देर का आराम दिया गया है। इसके बाद ईडी फिर से उनसे पूछताछ करेगी। 
  
लंचब्रेक में रॉबर्ट वाड्रा जब ईडी के दफ्तर से बाहर निकल रहे थे तो वो काफी थके हुए और निराश दिख रहे थे। उनका पूरा चेहरा उतरा हुआ था। उनको देखकर साफ लग रहा था कि वो इस पूरी पूछताछ की प्रक्रिया से परेशान हो चुके हैं। 

विदेश में कथित तौर पर अवैध संपत्ति रखने के सिलसिले में धन शोधन से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को भी रॉबर्ट वाड्रा से यहां करीब पांच घंटे तक पूछताछ की थी। शहर की एक अदालत द्वारा कुछ दिन पहले ही उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिये कहा गया था।


प्रियंका छोड़ने गईं थी पति वाड्रा को 

वाड्रा की पत्नी प्रियंका गांधी बुधवार को सफेद टोयोटा लैंड क्रूजर गाड़ी में रॉबर्ट के साथ मध्य दिल्ली के जामनगर हाउस स्थित एजेंसी के दफ्तर के बाहर तक उनके साथ थीं। इस कदम को लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस विरोधियों के लिये राजनीतिक संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।

इसके कुछ समय बाद ही प्रियंका ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी का पदभार संभाला। उन्हें 23 जनवरी को इस पद के लिये नामित किया गया था। 

प्रियंका ने कहा- मैं अपने पति के साथ हूं।

अपने पति से ईडी द्वारा पूछताछ किये जाने से जुड़े एक सवाल के जवाब में प्रियंका ने वाड्रा के प्रति समर्थन जताते हुए कहा, “वह मेरे पति हैं, वह मेरा परिवार हैं... मैं अपने परिवार के साथ खड़ी हूं।” अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के दफ्तर में पत्रकारों ने प्रियंका से पूछा था कि क्या वह पूछताछ के लिए अपने पति को ईडी के दफ्तर छोड़ने के जरिये कोई संदेश देना चाहती हैं। 

यह पूछे जाने पर कि क्या यह राजनीतिक बदला है, उन्होंने कहा कि हर किसी को पता है कि यह क्यों किया जा रहा है।  यह पहला मौका है जब संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा संदिग्ध वित्तीय लेन-देन के आपराधिक आरोपों के सिलसिले में किसी जांच एजेंसी के समक्ष पेश हुए हैं। 

रॉबर्ट वाड्रा ने ईडी के लगाए सारे आरोपों को किए खारिज 

मीडियाकर्मियों की भीड़ के बीच से होकर वाड्रा करीब तीन बजकर 47 मिनट पर ईडी के दफ्तर में दाखिल हुए। उनके वकीलों का एक दल पहले ही वहां पहुंच चुका था। पूछताछ के लिए जाने से पहले उन्होंने वहां हाजिरी रजिस्टर पर अपने दस्तखत किये। वाड्रा ने अवैध विदेशी संपत्ति से जुड़े आरोपों से इनकार किया और आरोप लगाया कि राजनीति को साधने के लिये उन्हें ‘‘परेशान’’ किया जा रहा है। 

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि वाड्रा से लंदन की कुछ अचल संपत्तियों के लेनदेन, खरीद और कब्जे को लेकर ईडी के तीन अधिकारियों के दल ने करीब एक दर्जन सवाल पूछे और उनका बयान धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया गया। 

दिल्ली की एक अदालत ने वाड्रा को केंद्रीय जांच एजेंसी से सहयोग करने को कहा था। वाड्रा ने मामले में अग्रिम जमानत के लिये अदालत का दरवाजा खटखटाया था। अदालत ने उनसे लंदन से लौटने के बाद बुधवार को ईडी के समक्ष पेश होने के कहा था। यह मामला लंदन में 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर पर 19 लाख पाउंड की संपत्ति की खरीद में कथित रूप से धनशोधन के आरोप की जांच से संबंधित है। यह संपत्ति कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा की है।(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Robert Vadra leaves Enforcement Directorate office after questioning in money laundering case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे