राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद समर्थन में आये बहनोई रॉबर्ट वाड्रा, फेसबुक पर लिखा इमोशनल पोस्ट 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 13, 2019 06:43 PM2019-07-13T18:43:26+5:302019-07-13T18:43:26+5:30

राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के फैसले का समर्थन करते हुये रॉबर्ट वाड्रा ने पोस्ट लिखा है। राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने के फैसले की रॉबर्ट वाड्रा ने सराहना की है। 

Robert Vadra Facebook psot for Rahul Gandhi says Much To Learn From You | राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद समर्थन में आये बहनोई रॉबर्ट वाड्रा, फेसबुक पर लिखा इमोशनल पोस्ट 

राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद समर्थन में आये बहनोई रॉबर्ट वाड्रा, फेसबुक पर लिखा इमोशनल पोस्ट 

Highlightsराहुल गांधी के इस्तीफे के बाद प्रियंका गांधी ने कहा था कि राहुल जो तुमने किया है, उसके लिए साहस की जरूरत है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी ने कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक में 25 मई को इस्तीफा सौंपा था।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने वायनाड के सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए फेसबुक पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के फैसले का समर्थन करते हुये रॉबर्ट वाड्रा ने पोस्ट लिखा है। राहुल गांधी के अध्यक्ष पद छोड़ने के फैसले की रॉबर्ट वाड्रा ने सराहना की है। 

रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा, 'राहुल, मुझे आपसे सीखने को बहुत कुछ मिला है। हमारे देश में लगभग 65 प्रतिशत युवा (45 साल से कम उम्र के) हैं, जो आपके मार्गदर्शन में विश्वास रखते हैं। आपने अपने बेहद साहसिक और दृसंकल्पित व्यक्तित्व का परिचय दिया है। आपका जमीनी स्तर पर काम करने का और देश की जनता से और करीबी से जुड़ने का निश्चय बहुत ही सराहनीय है। आपके इस कदम में मैं आपके साथ हूं क्योंकि जनसेवा किसी पदवी की महोताज नहीं होती।'

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी ने कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक में 25 मई को इस्तीफा सौंपा था। हालांकि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया था। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर ओपेन लेटर लिखकर इस बात का ऐलान किया था कि वो अब कांग्रेस अध्यक्ष नहीं है। 

राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद प्रियंका गांधी ने कहा था कि राहुल जो तुमने किया है, उसके लिए साहस की जरूरत है। 

Web Title: Robert Vadra Facebook psot for Rahul Gandhi says Much To Learn From You

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे