प्रियंका गांधी के खिलाफ FIR पर रॉबर्ट वाड्रा ने दी प्रतिक्रिया, कहा- लोग भाजपा के खिलाफ विद्रोह करेंगे

By मनाली रस्तोगी | Published: August 14, 2023 03:05 PM2023-08-14T15:05:55+5:302023-08-14T15:06:19+5:30

प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि जब उन्हें मध्य प्रदेश में अपनी पत्नी के खिलाफ एफआईआर के बारे में पता चला तो उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ।

Robert Vadra Comments On FIR Against Priyanka In MP Says People Will Revolt Against BJP | प्रियंका गांधी के खिलाफ FIR पर रॉबर्ट वाड्रा ने दी प्रतिक्रिया, कहा- लोग भाजपा के खिलाफ विद्रोह करेंगे

File Photo

नई दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा ने मध्य प्रदेश में अपनी पत्नी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ एफआईआर पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहा है कि वह इस घटनाक्रम से आश्चर्यचकित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह धारणा बनाने की भाजपा की रणनीति है, जितना अधिक भगवा पार्टी उन पर दबाव डालेगी, उतना अधिक कांग्रेस उभरेगी। 

प्रियंका गांधी, राहुल और सोनिया को निडर बताते हुए वाड्रा ने कहा कि जहां भी पार्टी की सरकार होती है वहां बीजेपी लोगों पर कानूनी दबाव बनाने की कोशिश करती है और अब लोग (बीजेपी के खिलाफ) विद्रोह करेंगे। 

उन्होंने कहा, "मुझे आश्चर्य नहीं है। यह धारणा बनाने का उनका तरीका है। कर्नाटक में भी ऐसा ही था, वहां '40 प्रतिशत कमीशन' वाली सरकार थी। वैसा ही यहां (एमपी) भी है। जहां भी वे सरकार गिराते हैं और अपनी राजनीति चलाते हैं - वह सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी और लोग विद्रोह करेंगे...प्रियंका निडर हैं, राहुल निडर हैं, सोनिया जी निडर हैं, हम लोगों की आवाज आगे रखेंगे।"

वाड्रा ने कहा, "वे कानूनी तौर पर या एजेंसियों के जरिए या किसी अन्य तरीके से हम पर दबाव डालेंगे।' लेकिन वे हम पर जितना दबाव डालेंगे, हम उतनी ही मजबूती से उठेंगे।" इससे पहले पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में वाड्रा ने कहा था कि प्रियंका को निश्चित तौर पर लोकसभा में होना चाहिए। 

उन्होंने कहा, "उनके पास इसके लिए सभी योग्यताएं हैं। वह संसद में बहुत अच्छी होंगी और वह वहां रहने की हकदार हैं। मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें स्वीकार करेगी और उनके लिए बेहतर योजना बनाएगी।"

Web Title: Robert Vadra Comments On FIR Against Priyanka In MP Says People Will Revolt Against BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे