फरीदाबाद में फैक्ट्री के प्रबंधक से लूटपाट

By भाषा | Updated: December 17, 2020 22:50 IST2020-12-17T22:50:33+5:302020-12-17T22:50:33+5:30

Robbery from factory manager in Faridabad | फरीदाबाद में फैक्ट्री के प्रबंधक से लूटपाट

फरीदाबाद में फैक्ट्री के प्रबंधक से लूटपाट

फरीदाबाद, 17 दिसम्बर हरियाणा में फरीदाबाद के सूरजकुंड थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने एक फैक्ट्री के प्रबंधक से लूटपाट की।

पुलिस प्रवक्ता आदर्शदीप ने बताया कि अशोका एन्क्लेव निवासी यजुविंदर सिंह एक फैक्ट्री के प्रबंधक हैं और वह बुधवार की देर शाम अपनी कार से घर लौट रहे थे कि इसी दौरान तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनकी कार रोक ली और पिस्तौल का भय दिखाकर उनकी कार में बैठ गए।

प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद छांयसा क्षेत्र में बदमाशों ने यजुविंदर से पर्स और मोबाइल लूटकर उन्हें कार से धक्का दे दिया और फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पर्स में 15 हजार रुपये थे।

सूरजकुंड थाना प्रभारी अर्जुन राठी ने बताया कि इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Robbery from factory manager in Faridabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे