तेलंगाना में सड़क दुर्घटना, पांच लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 13, 2020 13:36 IST2020-12-13T13:36:18+5:302020-12-13T13:36:18+5:30

Road accident in Telangana, five people died | तेलंगाना में सड़क दुर्घटना, पांच लोगों की मौत

तेलंगाना में सड़क दुर्घटना, पांच लोगों की मौत

हैदराबाद, 13 दिसंबर तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के गच्चीबावली इलाके में रविवार सुबह हुए एक भयानक सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हादसा एक कार और टिप्पर लॉरी में आज सुबह टक्कर होने से हुआ।

उल्लेखनीय है कि टिप्पर लॉरी ट्रक जैसा वाहन है जिसके पिछले हिस्से को ऊपर-नीचे किया जा सकता है और इसका इस्तेमाल माल ढुलाई में होता है।

पुलिस ने बताया कि आज तड़के कार लाल बत्ती (ट्रैफिक सिगनल)को पार करते हुए दाहिने तरफ मुड़ी और उसी समय विपरित दिशा से आ रही लॉरी इससे जा भिड़ी।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर ही कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल इलाज के दौरान हुई।

पुलिस ने बताया कि लॉरी के चालक को आंशिक चोटे आई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Road accident in Telangana, five people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे