रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने दिल्ली में प्रदर्शनकारी किसानों से मुलाकात की

By भाषा | Updated: December 2, 2020 16:13 IST2020-12-02T16:13:54+5:302020-12-02T16:13:54+5:30

RLD vice president Jayant Chaudhary meets protesting farmers in Delhi | रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने दिल्ली में प्रदर्शनकारी किसानों से मुलाकात की

रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने दिल्ली में प्रदर्शनकारी किसानों से मुलाकात की

नयी दिल्ली, दो दिसंबर राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने बुधवार को कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी प्रदर्शनों को समर्थन देना जारी रखेगी।

चौधरी ने दिल्ली में सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों से मुलाकात की, हालांकि उन्होंने इस मुलाकात को ''गैर-राजनीतिक'' बताया।

चौधरी ने कहा, ''हालात को लेकर हर कोई चिंतित है। दिल्ली सीमा पर आंदोलन शुरू हुए तो कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन पंजाब में डेढ़ महीने से भी ज्यादा समय से प्रदर्शन चल रहे हैं।''

रालोद नेता चौधरी ने फोन पर 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''मैं किसानों से मिलने इसलिये गया क्योंकि मुझे लगता है कि यह मेरा कर्तव्य है। मैं सेवा भाव के साथ किसानों को लंगर प्रसाद वितरित करने गया था। यह राजनीतिक मुलाकात नहीं थी।''

चौधरी ने कहा कि उन्होंने अनेक प्रदर्शनकारियों से मुलाकात और बात की और ''ऐसा लगता है कि किसान तब तक पीछे नहीं हटेंगे'' जब तक उनकी मांगें नहीं मान ली जातीं।

नए कृषि कानूनों पर पार्टी के रुख के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा कि रालोद शुरूआत से ही इन कानूनों का विरोध और इन पर सवाल उठाती रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RLD vice president Jayant Chaudhary meets protesting farmers in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे