JDU नेता नरेंद्र सिंह से अचानक मिले RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, जदयू में जाने की अटकलें

By एस पी सिन्हा | Published: June 23, 2019 07:25 PM2019-06-23T19:25:38+5:302019-06-23T19:27:25+5:30

राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह मुलाकात राजनीतिक नहीं है. उन्होंने इन अटकलों को भी खारिज कर दिया कि वह जदयू में शामिल होंगे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके जदयू में जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. वह राजद के सिपाही हैं और पार्टी के लिए काम करते रहेंगे.

RJD's national vice-president Raghuvansh Prasad Singh suddenly meet jdu leader speculation about going to JDU | JDU नेता नरेंद्र सिंह से अचानक मिले RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, जदयू में जाने की अटकलें

रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि उन्हें नीतीश कुमार से कोई परहेज नहीं है।

Highlightsमीडिया में बात आने पर राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह मुलाकात राजनीतिक नहीं है. पूर्व सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि उनके जदयू में जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है

बिहार के राजनीतिक गलियारे में आज उस वक्त राजनीतिक सरगर्मी बढ गई जब जदयू नेता व पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह अचानक राजद के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. रघुवंश प्रसाद सिंह के पटना स्थित आवास पर मिलने पहुंच गए. दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बात हुई. हालांकि, दोनों नेताओं ने इसे औपचारिक मुलाकात करार दिया. 

बताया जा रहा है कि बिहार के इन दोनों प्रमुख नेताओं के बीच मुलाकात के दौरान राजनीति बातें हुई. वहीं, नरेंद्र सिंह ने कहा है कि इस मुलाकात को लेकर वे जल्द खुलासा करेंगे. यहां बता दें कि कई बार विधानसभा के सदस्य रहे नरेंद्र सिंह नीतीश सरकार में मंत्री भी रह चुके है.

वहीं, मीडिया में बात आने पर राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह मुलाकात राजनीतिक नहीं है. उन्होंने इन अटकलों को भी खारिज कर दिया कि वह जदयू में शामिल होंगे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके जदयू में जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. वह राजद के सिपाही हैं और पार्टी के लिए काम करते रहेंगे.

हालांकि, उन्‍होंने एक बार फिर कहा कि नीतीश कुमार से उन्‍हें कोई परहेज नहीं है. गैर भाजपा दलों का हमलोग हमेशा स्वागत करते हैं. उधर जदयू नेता व पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने रघुवंश सिंह से हुई मुलाकात को व्यक्तिगत बताया.

उन्होंने कहा कि यह उनकी व्‍यक्तिगत मुलाकात थी. हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि राजनीति में संभावनाओं के सारे दरवाजे खुले होते हैं. इसमें न तो कोई स्थायी दोस्त होता है और न ही कोई स्थायी दुश्मन. उन्‍होंने कहा कि यदि राजनीतिक मुलाकात होगी तो उसे भी हम नहीं छिपाएंगे.

Web Title: RJD's national vice-president Raghuvansh Prasad Singh suddenly meet jdu leader speculation about going to JDU

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे