लाइव न्यूज़ :

गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल और महंगाई पर तेजस्वी यादव का हल्ला बोल, कहा-18 और 19 जुलाई को राज्यभर में प्रदर्शन

By एस पी सिन्हा | Updated: July 14, 2021 21:16 IST

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 18 जुलाई को प्रदर्शनकारी गैस सिलेंडर, साइकिल व बैलगाड़ी के साथ प्रदर्शन करेंगे साथ ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला भी दहन करेंगे.

Open in App
ठळक मुद्देसरकार में आने से पहले एनडीए के लोग महंगाई काम करने का वादा करते थे.देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है. ईंधन की कीमत बढ़ रही है तो अन्य चीजों की भी कीमतें बढ़ रही हैं.

पटनाः  तेजी से बढ़ती महंगाई को लेकर राजद ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने का एलान किया है.

 

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे बिहार में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. पटना में पत्रकार वार्ता के दौरान तेजस्वी ने कहा कि एनडीए सरकार में महंगाई बेहताशा तरीके से बढ़ रही है. ऐसे में बढ़ती महंगाई के विरोध में उनकी पार्टी राजद 18 व 19 जुलाई को राज्यभर में प्रदर्शन करेगी.

तेजस्वी ने कहा कि 18 जुलाई को प्रदर्शनकारी गैस सिलेंडर, साइकिल व बैलगाड़ी के साथ प्रदर्शन करेंगे साथ ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला भी दहन करेंगे, जबकि 19 जुलाई को सूबे के सभी जिला मुख्यालयों पर गैस सिलेंडर, साइकिल व बैलगाड़ी के साथ प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार में आने से पहले एनडीए के लोग महंगाई काम करने का वादा करते थे.

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है. अगर ईंधन की कीमत बढ़ रही है तो अन्य चीजों की भी कीमतें बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार की सरकार ने गरीबों को परेशान किया है. पार्टी बढ़ते पेट्रोल व डीजल को लेकर अपना विरोध दर्ज करेगी. प्रदर्शन प्रखंड और जिला में होगा. तेजस्वी ने कहा कि बढ़ती महंगाई पर केंद्र का कोई भी नेता बोलने को तैयार नहीं है.

पेट्रोल भी अब डबल सेंचुरी मारने वाला है. किसान परेशान हैं. ऐसे में राजद ने यह निर्णय लिया है कि सड़क से लेकर सदन तक महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा. खाद्य की कीमत आसमान छू रही है. किसान परेशान हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सभी साथियों को एक साथ आने को कहा गया है. घटक दलों के नेताओं को जिलाध्यक्ष आमंत्रण देंगे. 

विधानसभा के पिछले सत्र में हुई मारपीट की घटना के बारे में उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा गया है. पत्र में यह जानकारी मांगी गयी है कि जिस तरह से विधायकों के साथ मारपीट की गयी थी, उसपर कोई कार्रवाई हुई है या नहीं? आगामी 25 जुलाई को महागठबंधन की एक अहम बैठक होगी. जिसमें मानसून सत्र की रणनीति की तैयारी पर चर्चा होगी.

उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में महिलाओं को बेरहमी से पीटा गया. विधायकों को बूट से पीटा गया. उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दी गई. विधायकों में दहशत का माहौल है. इसलिए हमने स्पीकर विजय सिन्हा को पत्र लिखा है कि विधायकों के सुरक्षा की गारंटी होनी चाहिए. आने वाली 25 जुलाई को विपक्षी विधायक मानसून सत्र को लेकर रणनीति तैयार करेंगे. यह सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बस यही सोचते हैं कि उनका जीवन अच्छे से कट जाये. बिहार और बिहारियों की चिंता उन्हें नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं. सरकार कार्रवाई के नाम पर सिर्फ छोटी मछलियों को शिकार बनाते हैं. जबकि सरकार में उनके मंत्री ही खुद सवाल उठाते हैं कि विभागीय सचिव काम ठीक से नहीं कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जो चोर दरवाजे से आकर सरकार बनाये हैं, जो भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं. बिना आरसीपी टैक्स के कोई भी काम नहीं होता है. नीचे से ऊपर तक भरष्टाचारी भरे पडे़ हैं. ईमानदार लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. उन्हें जेल भेजा जा रहा है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि बाढ़ का मामला हो या जलनिकासी का मामला, सरकार को कार्रवाई करने की जरूरत है. विरोधी होने के नाते मुझ पर सवाल खडे करते हैं, लेकिन काम उनको करना है. 

टॅग्स :तेजस्वी यादवआरजेडीनरेंद्र मोदीनीतीश कुमारजेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता

भारतकौन हैं ऋतुराज सिन्हा?, नितिन नबीन की जगह दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी

भारतभाजपा को मां के समान मानते?, बिहार प्रमुख संजय सरावगी बोले-आगे बढ़ाने की दिशा में ईमानदारी से काम करेंगे

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

भारत अधिक खबरें

भारतYear Ender 2025: चक्रवात, भूकंप से लेकर भूस्खलन तक..., विश्व भर में आपदाओं ने इस साल मचाया कहर

भारतAadhaar card update: आधार कार्ड से ऑनलाइन फ्रॉड से खुद को रखना है सेफ, तो अभी करें ये काम

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

भारतछत्तीसगढ़ को शांति, विश्वास और उज्ज्वल भविष्य का प्रदेश बनाना राज्य सरकार का अटल संकल्प: 34 माओवादी कैडरों के आत्मसमर्पण पर बोले सीएम साय

भारतहैदराबाद का रहने वाला था बोंडी बीच शूटर साजिद अकरम, उसका बेटा ऑस्ट्रेलियाई नागरिक, तेलंगाना पुलिस ने की पुष्टि