पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 में हम भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर कर देंगे। मैं नीतीश कुमार के साथ दिल्ली जाऊंगा और जल्द ही सोनिया गांधी से मिलूंगा और उनकी यात्रा (भारत जोड़ी यात्रा) से लौटने के बाद राहुल गांधी से भी मिलूंगा।
राजद राज्य परिषद की बैठक में लालू प्रसाद यादव ने पटना में कहा कि मैं अपनी आइडियोलॉजी पर मजबूती से कायम हूं, कई पार्टियों ने भाजपा के साथ समझौता कर घुटने टेक लिए लेकिन ना मैं झुका हूं और ना ही कभी झुकुंगा, भाजपा हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है अगर मैं झुक जाता तो मुझे इतने दिन जेल में नहीं रहना पड़ता।
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2024 में 40 सीट महागठबंधन को जीताना है। मैं अपने सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि अब उछल कूद नहीं करना है शांति से अपना काम करना है और लोगों को जोड़ना है। अति पिछड़ा समाज, दलित, अंतिम पायदान के लोग और गरीबों को हमें जोड़ना है।