NEET Paper Leak: आरजेडी ने नीट पेपर लीक आरोपी की पत्नी की नीतीश कुमार से मुलाकात की तस्वीर जारी की

By रुस्तम राणा | Published: June 24, 2024 06:18 PM2024-06-24T18:18:15+5:302024-06-24T18:18:15+5:30

इस मामले में राजद भी निशाने पर है, क्योंकि 20 जून को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार को नीट प्रश्नपत्र लीक से जोड़ा। विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि प्रीतम कुमार ने नीट मामले के मुख्य आरोपियों में से एक सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरा बुक करवाया था।

RJD Release Pic Of NEET Paper Leak Accused's Wife Meeting Nitish Kumar | NEET Paper Leak: आरजेडी ने नीट पेपर लीक आरोपी की पत्नी की नीतीश कुमार से मुलाकात की तस्वीर जारी की

NEET Paper Leak: आरजेडी ने नीट पेपर लीक आरोपी की पत्नी की नीतीश कुमार से मुलाकात की तस्वीर जारी की

Highlightsराजद ने मामले के एक आरोपी संजीव मुखिया की पत्नी की नीतीश कुमार और एनडीए के अन्य नेताओं के साथ तस्वीरें अपलोड कर दींएक्स पर पोस्ट में आरजेडी ने एनडीए नेताओं के संजीव मुखिया से कथित संबंधों को लेकर भी सवाल उठाएआरजेडी ने अपने पोस्ट में पूछा, अब तक के सभी पेपर लीक के मास्टरमाइंड जेडीयू और एनडीए नेताओं से ही क्यों जुड़े हैं?

पटना:नीट प्रश्नपत्र लीक को लेकर चल रहे राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप ने सोमवार को नया मोड़ ले लिया, जब राजद ने मामले के एक आरोपी संजीव मुखिया की पत्नी की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के अन्य नेताओं के साथ तस्वीरें अपलोड कर दीं। इस मामले में राजद भी निशाने पर है, क्योंकि 20 जून को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार को नीट प्रश्नपत्र लीक से जोड़ा। विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि प्रीतम कुमार ने नीट मामले के मुख्य आरोपियों में से एक सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरा बुक करवाया था।

सोमवार को जब नीट केस सीबीआई को सौंपा गया तो आरजेडी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर संजीव मुखिया की पत्नी ममता देवी की सीएम नीतीश कुमार, कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार, जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार और अन्य के साथ तस्वीरें अपलोड कीं। एक्स पर पोस्ट में आरजेडी ने एनडीए नेताओं के संजीव मुखिया से कथित संबंधों को लेकर भी सवाल उठाए।

राजद ने पूछा, नीट प्रश्नपत्र लीक मामले के सरगना संजीव मुखिया को कौन बचा रहा है? क्या यह सच नहीं है कि संजीव मुखिया की पत्नी ममता देवी ने एनडीए के तहत चुनाव लड़ा था और वह जेडीयू की नेता हैं? "क्या यह सच नहीं है कि संजीव मुखिया के परिवार की मुख्यमंत्री आवास तक सीधी पहुंच है और वह सीएम नीतीश कुमार और एक ताकतवर स्थानीय मंत्री के बेहद करीबी हैं?

आरजेडी ने एक्स पर अपने पोस्ट में पूछा, "क्या यह सच नहीं है कि संजीव मुखिया के सीएमओ में एक ताकतवर अधिकारी से अच्छे संबंध हैं?" आरजेडी के पोस्ट में आरोप लगाया गया, "क्या यह सच नहीं है कि सत्ताधारी शीर्ष नेतृत्व के सीधे हस्तक्षेप के कारण यह परिवार बीपीएससी की शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण में पेपर लीक का आरोप लगने के बावजूद खुलेआम घूम रहा है?"

आरजेडी ने अपने पोस्ट में पूछा, "अब तक के सभी पेपर लीक के मास्टरमाइंड जेडीयू और एनडीए नेताओं से ही क्यों जुड़े हैं? क्या यह संयोग है या प्रयोग?" नालंदा निवासी संजीव मुखिया फिलहाल फरार हैं। उनकी पत्नी ममता देवी ने 2020 का विधानसभा चुनाव एलजेपी के टिकट पर लड़ा था।
 

Web Title: RJD Release Pic Of NEET Paper Leak Accused's Wife Meeting Nitish Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे