बिहार: एलटीसी घोटाले में सजा पाये कुढ़नी से विधायक अनिल सहनी की सदस्यता समाप्त, राजद को लगा झटका

By एस पी सिन्हा | Published: October 14, 2022 03:19 PM2022-10-14T15:19:10+5:302022-10-14T15:19:48+5:30

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी से राजद विधायक अनिल सहनी की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है। उन्हें एलटीसी घोटाले में 3 साल की सजा सुनाई गई है।

RJD MLA Anil Sahni's membership terminated after found guily in ltc scam | बिहार: एलटीसी घोटाले में सजा पाये कुढ़नी से विधायक अनिल सहनी की सदस्यता समाप्त, राजद को लगा झटका

राजद विधायक अनिल सहनी की सदस्यता समाप्त (फोटो- सोशल मीडिया)

पटना: बिहार में एक ओर जहां दो विधानसभा सीटों पर उप चुनाव को नामांकन का दौर जारी है तो दूसरी ओर इस चुनाव से पहले राजद को बड़ा झटका लगा है। मोकामा से राजद विधायक अनंत सिंह की सदस्यता समाप्त किये जाने के बाद अब दूसरे विधायक की भी सदस्यता खत्म कर दी गई है।

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी से राजद विधायक अनिल सहनी को एलटीसी घोटाले में 3 साल की सजा होने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है। इस संबंध में शुक्रवार को अधिकारिका आदेश जारी कर दिया गया।

एलटीसी घोटाले के मामले में 31 अक्टूबर 2013 में ही सीबीआई ने केस दर्ज किया था। दरअसल, अनिल सहनी जदयू कोटे से 2010 से लेकर 2018 तक दो बार बिहार से राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे। अनिल सहनी पर आरोप है कि राज्यसभा सांसद रहते उन्होंने बिना कोई यात्रा किए जाली ई-टिकट और फर्जी बोर्डिंग पास के जरिये 23 लाख 71 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी। 

केंद्रीय सतर्कता आयोग ने इस मामले को उजागर करते हुए सीबीआई को केस सौंप दिया था। इसके बाद सीबीआई ने मनी लाउंड्रिंग एक्ट, धोखाघड़ी, और सरकारी पद के दुरूपयोग से जुड़े मामले में केस दर्ज किया था। मामले की जांच और अदालती कार्यवाही के दौरान अनिल सहनी को अवकाश एवं यात्रा भत्ता घोटाला मामले में दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दोषी करार दिया था और तीन साल कैद की सजा सुनाई थी। 

इसके बाद से इस बात की चर्चा चल रही थी कि अनिल सहनी को भी अपनी विधानसभा सदस्यता गंवानी पड़ सकती है। बहरहाल अब कुढ़नी विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होना तय हो गया है। उधर अनिल सहनी को सजा की खबर सामने आते ही सियासी गलियारे में हलचल भी तेज हो गई। राजनीतिक बयानबाजी से लेकर उपचुनाव और संभावित दावेदारों के नाम की चर्चा भी अब तेज हो गई है।

Web Title: RJD MLA Anil Sahni's membership terminated after found guily in ltc scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे