बिहार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को नोटिस, राजद महासचिव अब्दूल बारी सिद्दीकी ने कहा-जवाबों से संतुष्ट नहीं होने पर होगी कार्रवाई

By एस पी सिन्हा | Published: January 18, 2023 07:51 PM2023-01-18T19:51:14+5:302023-01-18T19:51:55+5:30

बिहारः गठबंधन में शामिल किसी भी शीर्ष नेताओं पर बोलने का अधिकार सिर्फ लालू यादव और तेजस्वी यादव को ही हैं।

RJD General Secretary Abdul Bari Siddiqui said Notice former Bihar minister Sudhakar Singh action will be taken if not satisfied answers | बिहार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को नोटिस, राजद महासचिव अब्दूल बारी सिद्दीकी ने कहा-जवाबों से संतुष्ट नहीं होने पर होगी कार्रवाई

किसी एक की वजह से पार्टी में दरार नजर आता है।

Highlightsराष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के अनुसार ही निर्णय लिया जाएगा। किसी एक की वजह से पार्टी में दरार नजर आता है।

पटनाः बिहार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को राजद के द्वारा नोटिस जारी किये जाने के बाद सियासत गर्मा गई है। नोटिस जारी करने के बाद राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दूल बारी सिद्दीकी ने साफ-साफ कहा है कि अगर पार्टी आलाकमान सुधाकर सिंह के जवाबों से संतुष्ट नहीं होती है तो उन्हें पार्टी से निकालने की भी कार्रवाई कर सकती है।

 

उन्होंने साफ कहा कि कोई भी पार्टी के संविधान से ऊपर नहीं है। हर पार्टी का अपना संविधान होता है और सभी को उसका पालन करना जरूरी होता है। सिद्दीकी ने बताया कि अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी कि क्योंकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की तबीयत ठीक नहीं है। इसलिए उन्हें परेशान नहीं किया जा रहा था।

लेकिन जिस तरह से बयानबाजी की जा रही थी, उससे लालू प्रसाद यादव भी काफी दुखी थे। इसलिए उन्होंने कहा कि बार-बार जो इस तरह की बातें हो रही हैं, वह पार्टी अनुशासन के विपरीत है। इसलिए लालू यादव ने ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि हमलोगों के हालिया कार्यकारणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि हमरी पार्टी के तरफ से गठबंधन में शामिल किसी भी शीर्ष नेताओं पर बोलने का अधिकार सिर्फ लालू यादव और तेजस्वी यादव को ही हैं। ऐसे में सुधाकर के तरफ से जो कुछ भी बोला गया हैं, उससे पार्टी को नुकसान हुआ हैं।

इसलिए उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि 15 दिनों के बाद सुधाकर सिंह का जवाब सही तरीके का नहीं होता है तो पार्टी के अनुसाशन समिति और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के अनुसार ही निर्णय लिया जाएगा। सिद्दीकी ने कहा कि जब हम गठबंधन में हैं तो उसकी जो नियम हैं, उसका पालन करना होता है।

उसको कभी भी तोड़ना नहीं होता है। इससे बेहद नुकसान होता है। किसी भी पार्टी के नेताओं को कुछ समस्या होती है तो पार्टी फोरम में अपनी बात रखते हैं, न की खुलेआम इस तरह की बयानबाजी करते हैं। यह बेहद गलत होता है। हमारी पार्टी कतई नहीं चाहती हैं कि किसी एक की वजह से पार्टी में दरार नजर आता है।

Web Title: RJD General Secretary Abdul Bari Siddiqui said Notice former Bihar minister Sudhakar Singh action will be taken if not satisfied answers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे