Lalu Yadav: राजद प्रमुख लालू यादव के कमरे में लगी आग, राबड़ी देवी ने किया फोन, कोई नुकसान नहीं

By एस पी सिन्हा | Published: June 7, 2022 02:40 PM2022-06-07T14:40:26+5:302022-06-07T14:41:24+5:30

Lalu Yadav: लालू यादव सोमवार शाम 5:00 बजे से पलामू सर्किट हाउस में ठहरे हुए हैं. कमरे में दीवार पर टंगे पंखे में शॉट सर्किट से आग लग गई.

RJD chief Lalu Yadav Fire broke room wife Rabri Devi called no damage controlled cutting electricity connection jharkhand bihar | Lalu Yadav: राजद प्रमुख लालू यादव के कमरे में लगी आग, राबड़ी देवी ने किया फोन, कोई नुकसान नहीं

बिजली का कनेक्‍शन काटकर वहां स्थिति संभाली गई.

Highlightsमौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई. घटना में लालू प्रसाद यादव को कोई नुकसान नहीं हुआ.लालू यादव डाइनिंग हॉल में अखबार पढ़ रहे थे.

Lalu Yadav: झारखंड के पलामू में सर्किट हाउस के कमरे में आज सुबह आग लग गई. आग जिस कमरे में लगी, वहां राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ठहरे हुए हैं. सर्किट हाउस में उनके कमरे में दीवार पर टंगे पंखे में शॉट सर्किट से आग लग गई. जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई. पत्नी राबड़ी देवी ने फोन पर हाल लिया.

हालांकि इस घटना में लालू प्रसाद यादव को कोई नुकसान नहीं हुआ. जिस समय लालू के कमरे में आग लगी, उस समय लालू डाइनिंग हॉल में अखबार पढ़ रहे थे. आग लगने की सूचना पर आनन-फानन में तुरंत सर्किट हाउस के कर्मचारियों ने मोर्चा संभाल लिया. बिजली का कनेक्‍शन काटकर वहां स्थिति संभाली गई.

बता दें कि लालू प्रसाद यादव पलामू में तीन दिवसीय दौरे पर हैं, वे पलामू सर्किट हाउस में रुके हुए हैं. इस घटना में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. केवल दीवार पंखा क्षतिग्रस्त हुआ है. लालू यादव सोमवार शाम 5:00 बजे से पलामू सर्किट हाउस में ठहरे हुए हैं. दरअसल, आचार संहिता उल्लंघन मामले में लालू की पेशी होनी है.

इस मामले में पलामू कोर्ट ने उन्‍हें 8 जून को सशरीर पेश होने का आखिरी मौका देते हुए नोटिस किया है. यह मामला वर्ष 1995 का है. उस दौरान बिहार और झारखंड का विभान नहीं हुआ था. विधानसभा चुनाव के दौरान गढ़वा में लालू यादव पर एक केस दर्ज कराया गया था. गढ़वा के गोविंद हाई स्कूल में चुनावी सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें लालू यादव हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे.

लालू ने लैंडिग के लिए तय किए गये स्थान से दूर एक खेत में हेलीकॉप्टर उतरवा दिया था. इसी मामले में पलामू कोर्ट में उनकी पेशी होनी है.  इसी सिलसिले में लालू पलामू सिविल कोर्ट में वे आत्‍मसमर्पण करने पहुंचे हैं. इसके बाद आगे की अदालती कार्रवाई होगी. वह बुधवार को पलामू कोर्ट में पेश होने के बाद पटना के लिए वापस रवाना हो जाएंगे. 

Web Title: RJD chief Lalu Yadav Fire broke room wife Rabri Devi called no damage controlled cutting electricity connection jharkhand bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे