मध्यप्रदेश के सेवानिवृत्त प्राध्यापक ने मेनका गांधी को भेजा कानूनी नोटिस

By भाषा | Updated: June 29, 2021 20:26 IST2021-06-29T20:26:06+5:302021-06-29T20:26:06+5:30

Retired professor of Madhya Pradesh sent legal notice to Maneka Gandhi | मध्यप्रदेश के सेवानिवृत्त प्राध्यापक ने मेनका गांधी को भेजा कानूनी नोटिस

मध्यप्रदेश के सेवानिवृत्त प्राध्यापक ने मेनका गांधी को भेजा कानूनी नोटिस

भोपाल/जबलपुर, 29 जून मध्यप्रदेश के पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर के सेवानिवृत्त प्राध्यापक एवं एक अन्य व्यक्ति ने भाजपा सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी द्वारा हाल में एक पशु चिकित्सक के साथ हुए कथित वार्तालाप को लेकर उनसे माफी मांगने की बात कहते हुए उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। यह जानकारी नोटिस भेजने वाले प्राध्यापक डॉ. पी जी नाजपाण्डे एवं एक अन्य व्यक्ति रजत भार्गव के वकील दिनेश उपाध्याय ने मंगलवार को दी है।

उपाध्याय ने कहा, ‘‘मेरे मुवक्किलों ने 26 जून को यह नोटिस मेनका को भेजा है और नोटिस प्राप्ति के तीन दिवस के अंदर उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा गया है।’’ मेनका गांधी पशु अधिकार कार्यकर्ता भी हैं।

वकील ने बताया कि यदि मेनका नोटिस प्राप्ति के तीन दिवस के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगती हैं तो उनके मुवक्किल को विवश होकर कानून कार्यवाही एवं मानहानि का दावा करने के लिए न्यायालय की शरण लेनी पडेगी।

इसी बीच, भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के अध्यक डॉ. उमेश शर्मा ने मंगलवार को कहा कि यदि मेनका इस मामले में माफी नहीं मांगेंगी तो उनका संगठन भाजपा सांसद के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेगा।

कुछ दिनों पहले मेनका गांधी के कुछ कथित आडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हुए थे, जिनमें वह जबलपुर पशु चिकित्सा विज्ञान कॉलेज से पढ़े एक पशु चिकित्सक सहित तीन पशु चिकित्सकों से फोन पर वार्तालाप कर रही थीं। इनमें से एक आडियो क्लिप में मेनका एक पशु की सर्जरी को लेकर पशु चिकित्सक को कथित रूप से धमकाने वाले अंदाज बात कहती हुई सुनी गयी थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Retired professor of Madhya Pradesh sent legal notice to Maneka Gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे