सेना के सेवानिवृत्त कर्मी ने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: March 24, 2021 22:22 IST2021-03-24T22:22:21+5:302021-03-24T22:22:21+5:30

Retired army personnel commits suicide by killing his wife | सेना के सेवानिवृत्त कर्मी ने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या की

सेना के सेवानिवृत्त कर्मी ने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या की

सोनीपत, 24 मार्च हरियाणा में सोनीपत जिले के एक गांव में सेना से सेवानिवृत्त कर्मी ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद के गोली मारकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर को हुई घटना के समय दंपति घर में अकेला था और उनका बेटा अंकित बाहर गया हुआ था।

पुलिस के मुताबिक, मदीना गांव में सेना के सेवानिवृत्त कर्मी जयवीर (45) ने पत्नी मुकेश की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव एक ही कमरे में मिले।

घटना की सूचना पाकर बरोदा थाना के प्रभारी बदन सिंह मौके पर पहुंचे और एसफएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है।

पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें बुधवार को परिजनों को सौंपा दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Retired army personnel commits suicide by killing his wife

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे