दिल्ली में अगले आदेश तक जारी रहेगा ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध
By भाषा | Updated: December 7, 2021 20:58 IST2021-12-07T20:58:32+5:302021-12-07T20:58:32+5:30

दिल्ली में अगले आदेश तक जारी रहेगा ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध
नयी दिल्ली, सात दिसंबर सीएनजी चालित और ई-ट्रकों तथा आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई करने वाले ट्रकों को छोड़कर शेष ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेगा। दिल्ली पर्यावरण विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली सरकार ने प्रतिबंध को सात दिसंबर तक बढ़ा दिया था। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देशों के अनुसार (ट्रक के प्रवेश पर) प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेगा।’’
दिल्ली सरकार ने दो दिसंबर को अगले आदेश तक राष्ट्रीय राजधानी में सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की थी ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर वायु प्रदूषण के प्रभाव को कम किया जा सके। दिल्ली में निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर भी अगले आदेश तक रोक जारी रहेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।