टीकों की दोनों खुराक ले चुके लोगों के लिये आरटीपसीआर जांच का प्रावधान समाप्त करने का अग्रह

By भाषा | Updated: August 12, 2021 23:53 IST2021-08-12T23:53:12+5:302021-08-12T23:53:12+5:30

Request to abolish the provision of RTPCR test for people who have taken both doses of vaccines | टीकों की दोनों खुराक ले चुके लोगों के लिये आरटीपसीआर जांच का प्रावधान समाप्त करने का अग्रह

टीकों की दोनों खुराक ले चुके लोगों के लिये आरटीपसीआर जांच का प्रावधान समाप्त करने का अग्रह

नयी दिल्ली, 12 अगस्त केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों से उन आगंतुकों के लिए अनिवार्य आरटी-पीसीआर जांच के प्रावधान को हटाने का आग्रह किया है, जिन्होंने कोविड​​-19 टीके की दोनों खुराक प्राप्त कर ली है।

सभी राज्यों को लिखे पत्र में मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय पर्यटन सचिव की अध्यक्षता में पांच अगस्त को सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिवों और भारतीय पर्यटन तथा आतिथ्य के संघों के महासंघ (एफएआईटीएच) के साथ एक ऑनलाइन बैठक में इस मामले पर चर्चा की गई।

वर्तमान में केवल महाराष्ट्र और सिक्किम जैसे कुछ राज्य नकारात्मक आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के बिना पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके यात्रियों को प्रवेश की अनुमति देते हैं।

पश्चिम बंगाल (मुंबई, पुणे और चेन्नई के यात्रियों के लिए), कर्नाटक, गोवा और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य अब भी आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट मांगते हैं, भले ही कोई व्यक्ति टीके की दोनों खुराक प्राप्त कर चुका हो।

मंत्रालय ने कहा कि प्रावधान को हटाने से यात्रियों में विश्वास पैदा करने और पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

सूत्रों का कहना है कि मंत्रालय ने यह कदम तब उठाया जब विभिन्न पर्यटन हितधारकों ने शिकायत की कि इस तरह के प्रावधानों ने उनके व्यवसायों को गंभीर रूप से प्रभावित किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Request to abolish the provision of RTPCR test for people who have taken both doses of vaccines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे